Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka Murder Case: 'पहले पोते को मारा, अब बेटे को, हम कैसे सुरक्षित रहें?', परिवार की गुहार

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने परिवार को सांत्वना दी और अपराधियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गोपाल खेमका की मां ने न्याय की गुहार लगाई। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी परिवार से मिलकर दुख साझा किया।

    Hero Image
    गोपाल खेमका की मां ने न्याय की गुहार लगाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। व्यावसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद शनिवार को पूरे दिन गांधी मैदान स्थित उनके आवास पर प्रमुख लोगों का आना-जाना लगा रहा। कई दलों का प्रतिनिधिमंडल स्वजन को सान्त्वना दे रहे थे। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जब परिवार को संवेदना देने पहुंचे तो गोपाल खेमका की मां बदहवास हालत में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मेरा बेटा भी भाजपा में था। मुझे इंसाफ चाहिए। रोते हुए बोलीं पहले मेरा पोता चला गया। अब मेरा बेटा भी। हम कैसे सुरक्षित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने सांत्वना देते हुए कहा कि जल्द ही बदमाश गिरफ्तार होंगे। सरकार किसी भी अपराधी को छोड़ने नहीं जा रही है।

    राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने पीड़ित स्वजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की व अपराधियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सुबह सबसे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे।

    इसके बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। उनके स्वजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की। पटना साहिब के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया भी पहुंचे।