Gopal Khemka Murder Case: 'पहले पोते को मारा, अब बेटे को, हम कैसे सुरक्षित रहें?', परिवार की गुहार
पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने परिवार को सांत्वना दी और अपराधियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गोपाल खेमका की मां ने न्याय की गुहार लगाई। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी परिवार से मिलकर दुख साझा किया।

जागरण संवाददाता, पटना। व्यावसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद शनिवार को पूरे दिन गांधी मैदान स्थित उनके आवास पर प्रमुख लोगों का आना-जाना लगा रहा। कई दलों का प्रतिनिधिमंडल स्वजन को सान्त्वना दे रहे थे। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जब परिवार को संवेदना देने पहुंचे तो गोपाल खेमका की मां बदहवास हालत में थी।
उन्होंने कहा कि मेरा बेटा भी भाजपा में था। मुझे इंसाफ चाहिए। रोते हुए बोलीं पहले मेरा पोता चला गया। अब मेरा बेटा भी। हम कैसे सुरक्षित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने सांत्वना देते हुए कहा कि जल्द ही बदमाश गिरफ्तार होंगे। सरकार किसी भी अपराधी को छोड़ने नहीं जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।