Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल खेमका हत्याकांड: सूचना संकलन में हुई चूक, नप गए गांधी मैदान के थानेदार, चार पुलिसकर्मियों को नोटिस

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुशंसा पर रेंज आईजी जितेन्द्र राणा ने कार्रवाई की है। इसके साथ एसएसपी ने थाने के चार पुलिस कर्मी से स्पष्टीकरण भी मांगा है इसके बाद दोषी मिलने पर उन सिपाहियों पर भी गांज गिर सकती है।आईजी ने बताया कि हत्या की सूचना पुलिस को नहीं मिली यह सही है

    Hero Image
    घटना स्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने के मामले में गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार निलंबित

    संवाददाता, पटना। चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्या की सूचना संकलन करने में हुई चूक और घटना स्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने के मामले में गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुशंसा पर रेंज आईजी जितेन्द्र राणा ने कार्रवाई की है। इसके साथ एसएसपी ने थाने के चार पुलिस कर्मी से स्पष्टीकरण भी मांगा है इसके बाद दोषी मिलने पर उन सिपाहियों पर भी गांज गिर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजी ने बताया कि हत्या की सूचना पुलिस को नहीं मिली यह सही है लेकिन थाना अध्यक्ष के क्षेत्र में हत्या जैसे संगिन्न वारदात होने के बाद भी पुलिस को अपने स्तर से सूचना नहीं मिली यह गंभीर बात है इससे ऐसा प्रतित हो रहा है कि संबंधित थाना पुलिस का सूचना सूत्र सही नहीं है।

    4 जुलाई को घर के पास की गई थी खेमका की हत्या

    गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलमा चौक स्थित कटारुका निवास के सामने चार जुलाई की रात गोपाल खेमका की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया उसके निशान देही पर कोतवाली क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी कर मास्टर माइंड अशोक साव को गिरफ्तार करक लिया इनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक को बरामद कर लिया। 

    comedy show banner