Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के दो करोड़ 26 लाख छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, बैंक खाते में राशि भेजेगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 06:24 PM (IST)

    पहली से बारहवीं कक्षा तक के दो करोड़ 26 लाख 45 हजार 130 पंजीकृत छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के तहत तकरीबन पांच हजार करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों को डीबीटी के माध्यम से भेजने की तैयारी हो रही है।

    Hero Image
    बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के सभी सरकारी और अनुदानित (संस्कृत व मदरसा सहित) विद्यालयों के पहली से बारहवीं कक्षा तक के दो करोड़ 26 लाख 45 हजार 130 पंजीकृत छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के तहत तकरीबन पांच हजार करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों को डीबीटी के माध्यम से भेजने की तैयारी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी 38 जिलों को निर्देश दिया

    15 नवंबर तक यह राशि भेज दी जाए, इसे ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने शुक्रवार को सभी 38 जिलों को निर्देश दिया कि 8 नवंबर तक पंजीकृत सभी बच्चों की डाटा इंट्री मेधासाफ्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि दो नवंबर तक मेधासाफ्ट पर एक करोड़ 88 लाख 86 हजार 66 छात्र-छात्राओं के डाटा की एंट्री हुई है।

    38 लाख छात्र-छात्राओं की डाटा एंट्री लंबित

    अभी तक 38 लाख छात्र-छात्राओं की डाटा एंट्री लंबित है। 8 नवंबर तक शत-प्रतिशत बच्चों का डाटा अपलोड करें। शिक्षा विभाग ने योजनाओं का लाभ बच्चों को देने के लिए कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है। साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना तथा किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि बच्चों के खाते में भेजी जाएगी।

    एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए सीटें आवंटित

    बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने शुक्रवार को राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में 85 प्रतिशत एमबीबीएस कोर्स की सीटों पर नामांकन के लिए आवंटन सूची जारी कर दी है। इसे bceceboard.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी चार से आठ नवंबर तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन पांच से आठ नवंबर तक होगा। पांच से 12 नवंबर तक फर्स्ट राउंड में फ्री एक्जिट कर सकते हैं। राज्य के मेडिकल कालेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन होना है। इसमें सरकारी एमबीबीएस के 1121 व डेंटल के 30 सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कालेजों में 900 सीटें पर एडमिशन होगा। प्राइवेट डेंटल कालेजों में 240 सीटों पर नामांकन होगा। वेटनरी कालेजों के 52 व सेल्फ फाइनेंस के आठ सीटों पर नामांकन होगा।