बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, हाजीपुर के रास्ते आनंदविहार से नाहरलुगान के लिए स्पेशल ट्रेन
IRCTC Indian Railway News यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से 04076/04075 आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के दिल्ली जाना चाह रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से 04076/04075 आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। 29 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 31 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को नाहरलागुन से परिचालन किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
04076 आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलागुन वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अगस्त से आनन्द विहार टर्मिनल से 16.45 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 21.45 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे, सिवान से 06.05 बजे, छपरा से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, बरौनी से 10.15 बजे, कटिहार से 14.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 18.15 बजे, न्यू कूचबिहार से 20.07 बजे, न्यू बोगाईगांव से 22.05 बजे तीसरे दिन रंगिया से 00.15 बजे, उदलागुड़ी से 01.03 बजे, रंगापाड़ा नार्थ से 02.45 बजे तथा हरमुती से 05.15 बजे छूटकर नाहरलागुन 06.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04075 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल नाहरलागुन से 21.50 बजे प्रस्थान कर हरमुती,, दूसरे दिन रंगापाड़ा नार्थ,उदलागुड़ी,रंगिया,न्यू बोगांईगांव,न्यू कूचबिहार,न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, तीसरे दिन लखनऊ तथा कानपुर सेन्ट्रल छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 11.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी 3 के 11, पेन्ट्रीकार के 01 कोच,एसी 2 के 05, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
रेलवे ट्रैक से हटे किसान, रद की गई ट्रेनों का परिचालन बहाल
जागरण संवाददाता, पटना : लुधियाना से अमृतसर के बीच किसान आंदोलन खत्म होते ही पूर्व मध्य रेल की रद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया। रूट बदलकर चलाई जाने वालीं ट्रेनें भी तय मार्ग से ही चलेंगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।
पुनर्बहाल की गई स्पेशल ट्रेनें
1. 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर स्पेशल।
2. 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04649 जयनगर -अमृतसर स्पेशल
3. 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल
4. 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।