Bihar Police: बिहार में सभी एसडीपीओ और इंस्पेक्टरों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा एलान
राज्य के सभी एसडीपीओ डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को नई गाड़ियाँ मिलेंगी। थानों को दो-दो और बड़े थानों को चार-चार वाहन मिलेंगे। गश्ती बाइक की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने पिछले तीन वर्षों में तीन हजार से अधिक वाहन खरीदे हैं। ट्रैफिक और रेल पुलिस को लगभग आठ हजार बॉडी वॉर्न कैमरे भी दिए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को अलग से नई चारपहिया गाड़ियां दी जाएंगी। वर्तमान में राज्य में 161 एसडीपीओ और करीब 250 सर्किल इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी हैं।
पुलिस मुख्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार ने यह जानकारी दी।
एडीजी ने बताया कि राज्य के सभी थानों को दो-दो जबकि बड़े पुलिस थानों को चार-चार पुलिस वाहन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिसकी दिशा में तेजी से काम चल रहा है। नई नीति के तहत थानों में गश्ती बाइक की संख्या बढ़ाने की तैयारी है।
इन बाइक के जरिए पुलिसकर्मी सघन बस्ती और गलियों में भी गश्ती कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में पुलिस के लिए तीन हजार से अधिक चारपहिया और दो पहिया वाहनों की खरीद की है। वर्तमान में पुलिस के पास 11 हजार से अधिक वाहन हैं।
थानों को मिलेंगे बड़े पुलिस वाहन:
पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों और बेहतर विधि-व्यवस्था के लिए थानों को अब बड़े पुलिस वाहन दिए जाएंगे। एडीजी अजिताभ कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में पुलिस ने बड़े वाहनों की खरीद शुरू भी कर दी की है।
आमतौर पर डायल-112 या अन्य पुलिस गश्ती वाहनों में चार से पांच पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह होती हैं, मगर इन बड़े वाहनों में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी बैठ सकते हैं।
इसके अलावा हाई-वे पेट्रोलिंग के लिए भी 56 इंटरसेप्टर वाहन की खरीद की गई है, जबकि 58 और इंटरसेप्टर वाहनों की खरीद की जा रही है।
ट्रैफिक और रेल पुलिस को मिलेंगे आठ हजार बॉर्डी वॉर्न कैमरे:
एडीजी अजिताभ कुमार ने बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के अंतर्गत ट्रैफिक और रेल पुलिस के लिए करीब आठ हजार नए बॉर्डी वॉर्न कैमरे दिए जाएंगे। यह कैमरे वर्दी पर लगाए जाते हैं, जिसका लाइव फुटेज भी देखा जा सकता है।
ट्रैफिक पुलिस के पास पहले से एक हजार बॉडी वॉर्न कैमरे हैं। जल्द ही सात हजार नए बॉडी वॉर्न कैमरे दिए जाएंगे। इसके अलावा ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर निगरानी करने वाले रेल पुलिस बल को भी एक हजार बॉडी वॉर्न कैमरे दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।