अच्छी खबर: पटना में फील्ड अस्पताल कोरोना मुक्त, दो सौ बेड का हुआ औषधि विभाग
कोरोना के एक मरीज को भर्ती भी किया गया। लंबे समय से कोरोना का कोई मरीज नहीं मिलने के कारण फील्ड अस्पताल को कोरोना मुक्त कर दिया गया है।औषधि विभाग की आठ बेड की आइसीयू अस्पताल स्थित पुराने भवन में पहले की तरह ही कार्य करेगी। यहां सभी सुविधाओं के साथ आठ बेड का अलग से कोरोना वार्ड विकसित किया जाएगा।

संवाददाता, पटना सिटी। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के सेंटर आफ एक्सीलेंस परिसर में एक सौ बेड का नवनिर्मित फील्ड अस्पताल उद्घाटन के बाद से ही कोरोना अस्पताल घोषित हो गया था। इसमें कोरोना के एक मरीज को भर्ती भी किया गया। लंबे समय से कोरोना का कोई मरीज नहीं मिलने के कारण फील्ड अस्पताल को कोरोना मुक्त कर दिया गया है।
प्रीफैब्रिकेटेड इस अस्पताल में जल्द ही औषधि विभाग के मरीज भर्ती किए जाएंगे। विभाग में अब दो सौ बेड की व्यवस्था हो गयी है। औषधि विभाग की आठ बेड की आइसीयू अस्पताल स्थित पुराने भवन में पहले की तरह ही कार्य करेगी। यहां सभी सुविधाओं के साथ आठ बेड का अलग से कोरोना वार्ड विकसित किया जाएगा।
अधीक्षक डा. प्रो. रश्मि प्रसाद ने बताया कि औषधि विभाग के लिए नवनिर्मित फील्ड अस्पताल को कोरोना वार्ड में तब्दील कर दिया गया था। इसमें कोरोना के एक मरीज को भर्ती कर इलाज किया गया था। कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद अस्पताल औषधि विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। जल्द ही इस विभाग के मरीजों के लिए निबंधन काउंटर फील्ड अस्पताल में ही खोला जाएगा।
औषधि विभाग के अध्यक्ष डा. प्रो. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिजली कनेक्शन न होने के कारण लिफ्ट काम नहीं कर रहा है। मरीजों के लिए भवन में रैंप भी नहीं बना है। अधीक्षक ने सामने आयी कमियों को दूर करने तथा जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है।
विभागाध्यक्ष ने बताया कि पुराने भवन के वार्ड में भर्ती औषधि विभाग के मरीजों को कोरोना मुक्त हुए एक सौ बेड वाले फील्ड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए भवन में लगे लिफ्ट को चालू कराने, एसी, पानी की व्यवस्था, रैंप बनाने समेत अन्य आवश्यक व्यवस्था को विकसित एवं सुनिश्चित कर इसी सप्ताह मरीज भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यहां के सभी बेड पर आक्सीजन समेत सभी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि औषधि विभाग के पुराने भवन में स्थित आठ बेड की आइसीयू में पहले की तरह की मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। एक सौ बेड के पहले से निर्मित फील्ड अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जाता है। यहीं विभाग का ओपीडी भी चलता है। इस भवन में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।