Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना मेट्रो में नौकरी का सुनहरा अवसर, इन पांच पदों के लिए मांगे गए आवेदन

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 05:04 PM (IST)

    केंद्र व राज्य सरकार के अफसरों से नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। फिलहाल पांच पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं इसमें जीएम क्वालिटी कंट्रोल जीएम प्रोपर्टी डेवलपमेंट जीएम ट्रैक जीएम वर्क्स और सहायक मैनेजर वित्त शामिल हैं।

    Hero Image
    पटना मेट्रो में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना : पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रतिनियुक्ति के आधार पर तकनीकी पदों पर तीन वर्षों के लिए अफसरों की प्रतिनियुक्ति करेगा। प्रदर्शन के आधार पर समय अवधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के अफसरों से नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। फिलहाल पांच पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, इसमें जीएम क्वालिटी कंट्रोल, जीएम प्रोपर्टी डेवलपमेंट, जीएम ट्रैक, जीएम वर्क्स और सहायक मैनेजर वित्त शामिल हैं। आवेदक नगर विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना मेट्रो रेल परियोजना के Corridor का विवरण

    कॉरिडोर-1 : दानापुर- मीठापुर-खेमनीचक होगा। इसमें 7.393 किमी उपरिगामी यानी एलिवेटेड होगा और भूमिगत 10.54 किमी होगा. इस प्रकार कुल 17.933 किमी में कॉरिडोर-1 बनेगा। वहीं कॉरिडोर 2 में पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन- गांधी मैदान-पाटलिपुत्र आईएसबीटी शामिल है। 14.564 किमी के इस कॉरिडोर में कुल 6.638 किमी उपरीगामी 

    पाटलिपुत्र आइएसबीटी के पास बनेगा डिपो

    डीपीआर में प्रस्तावित दो डिपो के स्थान पर पाटलिपुत्र आईएसबीटी के समीप एक डीपो का निर्माण किया जाएगा।

    कुछ ऐसा होगा प्राथमिक कॉरिडोर

    पटना मेट्रो के फेज-1 के कॉरिडोर-2 के न्यू पाटलिपुत्र आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन को प्राथमिक कॉरिडोर कहा जाता है। प्राथमिक कॉरिडोर की कुल लंबाई 6.1 किमी है। इसमें स्टेशनों की संख्या 5 है जो सभी उपरीगामी हैं। इसमें स्टेशन न्यू पाटलिपुत्र आईएसबीटी, जीरो माइल,  भूतनाथ,  खैमनीचक और मलाही पकड़ी होंगे। 

    स्टेशन का नाम और उसकी प्रकृति- 

    दानापुर- उपरीगामी 

    सगुना मोड़- उपरीगामी

    आर पी एस मोड़- उपरीगामी

    पाटलिपुत्र- उपरीगामी

    रुकनपुरा- भूमिगत 

    राजा बाजार- भूमिगत

    पटना चिड़ियाघर- भूमिगत

    विकास भवन- भूमिगत

    विद्युत भवन- भूमिगत

    पटना स्टेशन- भूमिगत

    मीठापुर- उपरीगामी 

    रामकृष्ण नगर- उपरीगामी

    जगनपुरा- उपरीगामी

     खेमनीचक- उपरीगामी

    कॉरिडोर: 2- 

    पटना स्टेशन- भूमिगत 

    आकाशवाणी- भूमिगत

    गांधी मैदान- भूमिगत

    पीएमसीएच- भूमिगत 

    पटना विश्वविद्यालय- भूमिगत

    मोइन उल हक स्टेडियम- भूमिगत

    राजेंद्र नगर- भूमिगत

    मलाही पकड़ी- उपरीगामी

    खेमनीचक-- उपरीगामी

    भूतनाथ रोड- उपरीगामी

    जीरो माइल- उपरीगामी

    पाटलिपुत्र आईएसबीटी- उपरीगामी