Gold-Silver Price Today in Bihar: तीन दिन में सोना 300 रुपये हुआ सस्ता, चांदी के भी भाव गिरे; जानें नए रेट
Gold Silver Price in Bihar Today बिहार के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। लगातार तीन दिन से सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को भी चांदी के रेट में 300 रुपये प्रति किलो कम हुए। चार्तुमास आरंभ होने की वजह से सोने-चांदी के मांग में कमी आई है। इसलिए धातुओं के भाव कम हो रहे हैं.

पटना, जागरण संवाददाता। Gold Silver Price in Bihar: पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार चांदी की चमक फीकी रही। तीसरे दिन चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई। वहीं, सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिली।
पटना के सर्राफा बाजार में कम मांग के कारण लगातार सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है। 300 रुपये की गिरावट के बाद चांदी 70,200 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई।
वहीं, सोने के भाव में 50 रुपये प्रति ग्राम की नरमी देखी गई। राहत के बाद सोना विठूर 60,200 रुपये और सोना 22 कैरेट 60,050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। तीन दिन में चांदी 700 रुपये प्रति किलो और सोना 300 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की है।
कल के सोने-चांदी के भाव
बता दें कि शुक्रवार को भी चांदी के भाव 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद चांदी 70,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। वहीं, सोने में 50 रुपये प्रति गिरावट की थोड़ी नरमी दिखी।
बुलियन बाजार में कायम तीव्र उतार-चढ़ाव और चार्तुमास आरंभ होने की वजह से वैवाहिक मौसम पर चार महीने का विराम लगा है। ऐसे में सोने-चांदी के भाव कम हो रहे हैं।
व्यापारी वर्ग आने वाले समय में धातुओं में और गिरावट की संभावना जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि त्योहारी मौसम के खरीदारी बढ़ने की कयास लगाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।