Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में मिला बड़ा खजाना: सोना, निकेल, क्रोमियम और प्‍लैटिनम से बदलने वाली है तस्‍वीर

    Bihar News बिहार की आर्थिक हालत बदलने वाली है। दरअसल बिहार के अलग-अलग जिलों में सरकार को बेशकीमती खनिजों का बड़ा भंडार मिला है। इन इलाकों में खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में काम शुरू हो गया है।

    By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 08:41 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार के कई जिलों में मिले कीमती खनिजों के भंडार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की बदहाली अब दूर होने वाली है। खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने उम्मीद जताई है कि बिहार फिर खनिज संपदा के बदौलत देश का अग्रणी राज्य बनेगा। जमुई में सोना के ऐसे भंडार का पता चला है, जहां देश का 44 प्रतिशत सोना मिलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य कई जिलों में पोटाश, लौह निकेल, क्रोमियम और बाक्साइट से फिर बिहार में समृद्धि आएगी। खनन पट्टों की नीलामी के पूर्व विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कराने के लिए सीएमपीडीआइ-रांची, आइआइटी आइएसएम-धनबाद और एमईसीएल नागपुर से प्रस्ताव मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास और गया जिले में मिले कई खनिज 

    जनक राम ने शनिवार को विधान परिषद में खान एवं भूतत्व विभाग के बजट पर सरकार के उत्तर के दौरान सदन में यह घोषणा की। उन्होंने सदन को बताया भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण से प्राप्त सूचना के अनुसार रोहतास जिले के नौहट्टा-नवाडीह में पोटाश खनिज के भंडार मिला है। इसी तरह गया जिले के इमामगंज प्रखंड में निकेल, क्रोमियम और प्लैटिनम पाया गया है।

    जमुई जिले में भी बढ़ी संभावना 

    जमुई जिले के मंजोस गांव में मेग्नेटाइट खनिज होने की जानकारी सामने आई है। इसमें लौह की मात्रा 36.48 प्रतिशत पाई गई है। यही नहीं, भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण में पता चला है कि रोहतास, गया एवं पश्चिमी चंपारण आदि जिलों में भी खनिजों की जांच शीघ्र शुरू कराने की तैयारी है। अहम यह है कि कैमूर जिले में हीरा धारित पत्थर, जमुई में लौह खनिज एवं रोहतास में चूनापत्थर खनिज का अन्वेषण कार्य शुरू है।

    • बिहार फिर भू संपदा के बदौलत बनेगा देश का अग्रणी राज्य
    • सोना, पोटाश, लोहा निकेल, क्रोमियम जैसे खनिजों के भंडार मिले
    • बिहार में प्लैटिनयम और बाक्साइट के खनन से फिर आएगी समृद्धि

    आखिरी में मंत्री के प्रस्ताव पर सदन ने ध्वनि मत से 49 करोड़ रुपये का बजट पारित किया। जनक राम ने इससे पहले विभाग की कई उपलब्धियां भी गिनाईं। इससे पहले बजट पर वाद-विवाद में सत्ता पक्ष के कुमुद वर्मा, घनश्याम ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता और विपक्ष की ओर से रामचंद्र पूर्वे ने भाग लिया।