Gold and Silver Rate Patna: सराफा बाजार में तेजी, चांदी का भाव 200 रुपये बढ़ा; सोना भी महंगा
Gold and Silver Rate Patna चांदी का भाव 200 रुपये प्रति किलो बढ़ गया। इसी तरह से सोना का भाव भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हो गया। लग्न की मद्धिम खरीदारी के बीच सराफा बाजार में रौनक बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, पटना : सराफा बाजार में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। चांदी का भाव 200 रुपये प्रति किलो बढ़ गया। इसी तरह से सोना का भाव भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हो गया। लग्न की मद्धिम खरीदारी के बीच सराफा बाजार में रौनक बनी हुई है।
चांदी का भाव 200 रुपये मजबूत होकर 71,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। तीन जुलाई को भी चांदी के भाव में 600 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई थी। इस तरह से दो सत्रों के कारोबार में चांदी का भाव 800 रुपये प्रति किलो मजबूत हो चुका है। हालांकि जून महीन में चांदी के भाव में 4500 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।
सोना बिठूर का भाव आज 100 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़त
इसी तरह से सोना बिठूर का भाव आज 100 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़त के साथ 49,500 रुपये पर पहुंच गया है। सोना 22 कैरेट का भाव भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत होकर 49350 रुपये पर पहुंच गया है। तीन जुलाई को भी सोना के भाव में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त दर्ज की गई थी। इस तरह से दो सत्रों के कारोबार में सोना 400 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो चुका है। हालांकि जून महीने में सोना का भाव 1450 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गया था। इससे खरीदारों को बड़ी राहत मिली थी।
जून माह में सोना-चांदी के भाव में तगड़ी गिरावट
आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि लग्न की मद्धिम खरीदारी अभी बाजार में चल रही है। जून माह में सोना और चांदी के भाव में तगड़ी गिरावट का लाभ लेने के लिए सामान्य ग्राहक भी आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। इस वजह से बाजार में रौनक बनी हुई है। इसके साथ ही बाजार में सोना और चांदी के भाव में सीमित दायरे में तेजी भी दिखाई दे रही है। उम्मीद है कि अभी कुछ दिनों तक आभूषणों की मांग बनी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।