Move to Jagran APP

Gold Silver Price In Patna: चांदी की तेजी को विराम, धराशायी हुए दाम; सोना भी हुआ सस्ता

स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में चांदी की चमक को विराम लगा। चांदी 1900 रुपये प्रति किलो प्रति की जोरदार गिरावट के बाद 88600 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। एक दिन पहले खामोश हुए सोना ने भी 800 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत दी। सोना में मिली राहत के बाद सोना विठूर 72800 रुपये व 22 कैरेट 72650 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गई।

By anil kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 23 May 2024 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 06:17 PM (IST)
चांदी की तेजी को विराम, धराशायी हुए दाम; सोना भी हुआ सस्ता (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। Gold Silver Latest Price वैश्विक बाजार के चालक पर सर्वोच्च शिखर पर पहुंची चांदी की चमक गुरुवार को धराशायी हो गई। स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में चांदी की चमक को विराम लगा। चांदी 1900 रुपये प्रति किलो प्रति की जोरदार गिरावट के बाद 88,600 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई।

एक दिन पहले खामोश हुए सोना ने भी 800 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत दी। सोना में मिली राहत के बाद सोना विठूर 72,800 रुपये व 22 कैरेट 72,650 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गई।

धातुओं में मिली राहत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार में निवेशक की रुझान में आई चंचलता और बिकवाली का प्रभाव मान रहे हैं। स्थिति चाहे जो भी हो शादी- विवाह के मौसम पर लगे विराम के कारण से ग्राहकी मांग घटने से धातुओं में और राहत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी फिर होंगे एक? बिहार CM ने BJP कैंडिडेट के सामने कर दिया बड़ा एलान; सियासत तेज

वहीं, धातुओं की उड़ान से खरीदार हाथ खींच खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई देने लगा है। बाजार में धातुओं की तेजी से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़नेवालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद है। धातुओं की उड़ान से हाथ खींच खरीद कर लोगों की खरीदारी राहत से बढ़ सकती है। खासतौर पर चांदी में कारखानेदार की मांग आ सकती है। धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में धातुओ में मिली राहत से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालो और कारखानेदारो की खरीदारी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Balu Ghat Tender: 82 बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए विभाग ने निकाली निविदा, 27 जून को लगेगी बोली


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.