Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियारों का करा लें सत्यापन, थानावार तिथि तय

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव को देखते हुए अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रों एवं कारतूसों के सत्यापन की थानावार तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागरजन एसएम ने कहा है इस अवधि में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर अनुज्ञप्ति निलंबित या रद करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथियों में किसी भी दिन दिन के दो से पांच बजे तक अनिवार्य रूप से सत्यापन करवा लें।

    Hero Image
    लाइसेंसी हथियारों का करा लें सत्यापन, थानावार तिथि तय

    जागरण संवाददाता, पटना। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रों एवं कारतूसों के सत्यापन की थानावार तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागरजन एसएम ने कहा है इस अवधि में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर अनुज्ञप्ति निलंबित या रद करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि निर्धारित तिथियों में किसी भी दिन दिन के दो से पांच बजे तक अनिवार्य रूप से सत्यापन करवा लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर अनुमंडल के थानों में 25 से सत्यापन

    जिला शस्त्र शाखा से जारी सूचना के अनुसार सदर अनुमंडल के फुलवारीशरीफ, जानीपुर, बेऊर, परसा बाजार, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, सचिवालय, गर्दनीबाग, हवाई अड्डा, शास्त्रीनगर, श्री कृष्णापुरी, बुद्ध कॉलोनी, कोतवाली, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, दीघा, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, रामकृष्णा नगर, गौरीचक एवं गोपालपुर थाने में 25 से 30 अगस्त तक शास्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

    पटना सिटी अनुमंडल के आलमगंज, सुल्तानगंज, अगमकुंआ, मेहंदीगंज, खाजेकलां, बायपास, चौक, मालसलामी, दीदारगंज, फतुहा, दनियावां, खुशरुपुर, शाहजहांपुर, बहादुरपुर, एवं नदी थाने में सत्यापन की तिथि 25 से 27 अगस्त तय की गई है।

    दानापुर अनुमंडल के दानापुर, रूपसपुर, खगौल, शाहपुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, अकिलपुर एवं पीपलावां थाने में 25 से 27 अगस्त तक अपने शस्त्रों का सत्यापन करा सकते हैं।

    इसी तिथि में पालीगंज अनुमंडल के पालीगंज, दुल्हिनबाजार, खीरीमोर, रानीतालाब, बिक्रम एवं सिगोरी थाने में सत्यापन किया जाएगा। इन्हीं तिथियों में बाढ़ अनुमंडल के बाढ़, सालिमपुर, बेलछी, भदौर, अथमलगोला, मरांची, सकसोहरा, हाथीदह, पंडारक, घोसवरी, पंचमहला, समयागढ़,बख्तियारपुर, मोकामा एवं एनटीपीसी थाने में भौतिक सत्यापन किया जाएगा।