Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 703 रुपए में पाएं स्‍मार्ट डिजाइनर LPG सिलेंडर, पटना की गैस एजेंसियों में शुरू हो गई है बुकिंग

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 11:56 AM (IST)

    Smart LPG Cylinder पटना के लोगों को स्‍मार्ट कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लोगों को पसंद आ रहा है। यह परंपरागत सिलेंडर की तुलना में हल्‍का सुरक्षित और देखने ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना में बढ़ रहा स्‍मार्ट सिलेंडर का चलन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। Smart Composite LPG Cylinder: पटना के लोगों को स्‍मार्ट कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लोगों को पसंद आ रहा है। यह परंपरागत सिलेंडर की तुलना में हल्‍का, सुरक्षित और देखने में भी आकर्षक है। शहर में इस खास किस्‍म के सिलेंडर की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ रही है। आइओसी ने सितंबर महीने में इसे लांच किया था। तब यह पांच एजेंसियों में ही उपलब्ध था। अब यह 20 रसोई गैस एजेंसियों तक पहुंच गया है। पारदर्शी सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या भी 100 के पार पहुंच चुकी है। इस सिलेंडर में गैस कितनी बची है, यह बाहर से ही दिख जाता है। इससे गैस खत्‍म होने से पहले ही पता चल जाता है। हल्‍का होने की वजह से इसे इधर से उधर करना भी काफी आसान है। घर में इसे रखने से स्‍पेशल फीलिंग आती है, वह अलग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपोजिट सिलेंडर की खासियत यह है कि इसका कुछ हिस्सा पारदर्शी है। इससे सिलेंडर में गैस कितनी है, यह पता चल जाता है और गैस खत्म होने से पहले ही दूसरा सिलेंडर उपभोक्ता ले सकते हैं। आइओसी के बिहार राज्य कार्यालय के डीजीएम, एलपीजी-सेल्स सर्वेश सिन्हा ने कहा कि पटना में अब 20 रसोई गैस एजेंसियों के पास कंपोजिट सिलेंडर उपलब्ध हो चुके हैं। अब तक कुल 110 उपभोक्ताओं ने इसका कनेक्शन लिया है। साल के अंत तक पटना की सभी गैस एजेंसियों तक कंपोजिट सिलेंडर की उपलब्ध होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय में भी इसे क्रमबद्ध ढंग से लांच किया जाएगा।

    • बीस एजेंसियों के पास पहुंचा कंपोजिट सिलेंडर
    • अब तक पटना में 110 घरों तक पहुंचा पारदर्शी सिलेंडर
    • बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया में भी होगा लांच

    अभी पूरे बिहार में यह सिर्फ पटना में ही उपलब्ध है। इधर बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव रामनरेश सिन्हा ने कहा कि पटना में 67 रसोई गैस एजेंसियां हैं। उपभोक्ताअेां की संख्या लगभग पांच लाख है। कंपोजिट सिलेंडर दस एवं पांच किलो रसोई गैस के साथ उपलब्ध है। दस किलो के कंपोजिट सिलेंडर की कीमत इस समय 703 रुपये जबकि पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 368 रुपये है।