Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुजफ्फरपुर-सगौली सहित ये परियोजनाओं जल्द होंगी पूरी, जीएम ने जारी किए निर्देश

    Updated: Thu, 22 May 2025 08:54 AM (IST)

    पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नई तकनीक के उपयोग पर जोर दिया और निर्माणाधीन परियोजनाओं जैसे मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण की प्रगति की समीक्षा की। वर्ष 2024-25 में 117 किमी निर्माण कार्य पूरा हुआ और 2025-26 के लिए 274 किमी का लक्ष्य रखा गया है।

    Hero Image
    रेल परियोजनाएं को समय पर पूरा करने का जीएम ने दिया निर्देश (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर पूर्व मध्य रेल की निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पिछले वर्षों में पूरी की गई परियोजनाओं की समीक्षा की तथा भविष्य में पूरी की जाने वाली निर्माण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन योजनाओं की समीक्षा

    समीक्षा बैठक में निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। उन्होंने मुजफ्फरपुर-सगौली, सगौली-बाल्मिकीनगर, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना।

    हाजीपुर-सगौली, अररिया-सुपौल, अस्थावां-बरबीघा, कोडरमा-तिलैया नई लाइन परियोजना, टोरी-शिवपुर तीसरी लाईन, गोमो फ्लाई ओवर, सिन्द्री यार्ड रिमॉडलिंग सहित अन्य निर्माणाधाीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

    उन्होंने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा, ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने पर बल दिया।

    उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन निगरानी का निर्देश दिया, ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने आरओबी/आरयूबी/ बाइपास के निर्माण पर जोर दिया, ताकि बिना अवरोध के रेल एवं सड़क यातायात जारी रह सके।

    बैठक में अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (उत्तर) राम जन्म, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण (दक्षिण) रामाश्रय पाण्डेय एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।

    2024-25 में इन कार्यों को किया गया पूरा

    पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किमी नई लाइन तथा 73 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया गया।

    संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में सात आरओबी एवं 19 आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा किया गया । इसके साथ ही 30 नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 122 रूट किमी पर आटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग तथा 149 रूट किमी रेलखंड पर ‘कवच‘ की कमीशनिंग की गई।

    इसी क्रम में वर्ष 2025-26 के दौरान नई लाइन (90 किमी) तथा दोहरीकरण (184 किमी) परियोजना से जुड़े लगभग 274 किलोमीटर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।