Online Pind Daan: घर बैठे मिलेगी पिंडदान की सुविधा, धार्मिक स्थलों का भ्रमण होगा आसान
पितृपक्ष में पिंडदान के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने विशेष पैकेज जारी किया है। इसके तहत श्रद्धालु गयाजी में पिंडदान कर सकेंगे और घर बैठे ऑनलाइन अनुष्ठान भी करा सकेंगे। ई-पिंडदान सेवा भी उपलब्ध है। पिंडदान के बाद श्रद्धालु आसपास के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। पर्यटन निगम ने पांच प्रकार के टूर पैकेज निकाले हैं जिनमें अलग-अलग शुल्क और सुविधाएं शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। छह सितंबर से 21 सितंबर तक पितृपक्ष के दौरान श्रद्धालु पितरों को तर्पण व पिंडदान को लेकर गयाजी प्रतिवर्ष आते हैं। पितृपक्ष को लेकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज की घोषणा की है।
इसके जरिए श्रद्धालुओं को न केवल स्थल पर पहुंच कर पिंडदान करने का मौका मिलेगा, बल्कि घर बैठे ऑनलाइन धार्मिक अनुष्ठान को पूरी करने में मदद मिलेगी। जो श्रद्धालु खुद यात्रा नहीं कर सकते हैं उनके लिए ई पिंडदान सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके तहत देश-विदेश में रहने वाले श्रद्धालु 23 हजार रुपये पिंडदान करवा सकेंगे। ये सेवा गयाजी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फ्लगु नदी पर अनुष्ठान कराने की सुविधा देगी। पिंडदान करने के समय पुरोहित, पूजन सामग्री, दक्षिणा शामिल है।
पिंडदान के समय अलग से श्रद्धालुओं को पुरोहित को दक्षिणा नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालु पिंडदान करने के बाद अासपास के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पांच प्रकार के टूर पैकेज निकाला है। श्रद्धालु पर्यटन निगम के वेबसाइट पर ऑनलाइन पैकेज के तहत बुकिंग करा सकते हैं। पैकेज का शुल्क अलग-अलग है। इसमें आने जाने, ठहरने से लेकर खाने-पीने की सुविधा है।
पिंडदान के बाद भ्रमण का मौका:
गयाजी में पिंडदान के बाद श्रद्धालुओं को पुनपुन नालंदा और राजगीर भ्रमण वाले पैकेज में एक रात और दो दिनों की सुविधा मिलेगी। पहली श्रेणी में 21,100 रुपये से लेकर 40,700 रुपये है। दूसरी श्रेणी में 19,950 रुपये से लेकर 38,500 रुपये शुल्क है। तीसरे श्रेणी में 18,850 रुपये से लेकर 36,250 रुपये शुल्क है।
वहीं, एक रात और दो दिन के पैकेज में गयाजी, बोधगया और राजगीर-नालंदा, गयाजी का भ्रमण पिंडदान के बाद कराया जाएगा। पहले श्रेणी में 18,750 रुपये से लेकर 33,850 रुपये शुल्क है। दूसरे में 17,650 रुपये से लेकर 30,650 रुपये और तीसरे कैटेगरी में 16,550 रुपये से लेकर 28,450 रुपये शुल्क है।
वहीं, पटना, पुनपुन, गयाजी पटना पैकेज एक दिन का है। इसमें तीन श्रेणी है। पहले श्रेणी में 16, 650 रुपये से लेकर 30,650 रुपये तक है। श्रेणी दो में 15, 550 रुपये से लेकर 28, 450 रुपये है। श्रेणी तीन में 14,450 रुपये से लेकर 26, 250 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।