मोंटी सरकार की हत्या की थी तैयारी, STF और पटना पुलिस ने बिगाड़ा खेल; हथियार का जखीरा किया बरामद
पटना पुलिस और एसटीएफ ने तत्परता दिखाते हुए गैंगवार की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया जो मोंटी सरकार नामक युवक की हत्या करने वाले थे। आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं और उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। एसटीएफ और पटना पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने गैंगवार में हत्या की योजना बना रहे दो नाबालिगों को पकड़ लिया। दोनों मिलकर सोनपुर में रहने वाले मोंटी सरकार नाम के युवक की हत्या करने वाले थे।
घटना को अंजाम देने के लिए वे हथियार भी जुटा चुके थे। दोनों से हुई पूछताछ के बाद दीघा और नौबतपुर पुलिस ने अपने अपने इलाके में दबिश दी। एक नाबालिग के घर से पिस्टल और गोली बरामद की गई। इसमें सहयोग करने वाले नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरे नाबालिग के दोस्त के नौबतपुर स्थित घर से दो पिस्टल, एक पेन पिस्टल, चार मैग्जीन, 137 गोलियां, दो खुखरी, तीन चाकू बरामद किया गया है। आदित्य के पिता पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस आदित्य की तलाश में जुटी है।
पिता के सहयोग से कमरे में रखी थी पिस्टल और गोली
एसटीएफ को सूचना मिली दीघा थाना क्षेत्र में दो युवक हत्या की योजना बनाने के बाद बाहर निकले हैं। तकनीकी जांच में उनकी लोकेशन दीघा-आशियाना रोड मिली। दोनों को वहीं दबोच लिया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों नाबालिग है। इसमें एक ने पिता के सहयोग से दीघा स्थित अपने घर में ही पिस्टल और गोली छिपा रखी थी। पुलिस उसके घर पर दबिश दी और हथियार व गोली को बरामद करते हुए उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल में छिपे कई राज, अटल पथ पर की थी फायरिंग
दोनों के पास से तीन मोबाइल जब्त किया गया। एक मोबाइल में कई जगह हवाई फायरिंग करने का वीडियो मिला। इसमें एक वीडियो अटल पथ पर का था, जिसमें दोनों हवाई फायरिंग करते दिखे। अटल पथ पर फायरिंग मामले में पाटलिपुत्र थाने में जून माह में केस हुआ था।
दूसरे नाबालिग के मोबाइल में तीन पिस्टल का फोटो मिला। पूछताछ में पता चला कि यह पिस्टल नौबतपुर निवासी आदित्य कुमार की है।
जेल से छूटने वाले अपराधी के लिए जुटाया था हथियार
नौबतपुर थाना पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पुलिस टीम के साथ आदित्य के घर पर दबिश दी। वहां से दो पिस्टल, एक पेन पिस्टल, चार मैग्जीन, 137 गोली, दो खुखरी, तीन चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया गया।
नाबालिग के पिता पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों की मानें तो हत्या मामले में जेल में बंद एक अपराधी कुछ दिन बाद जेल से बाहर आने वाला था। उसके साथ मिलकर अन्य घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।