Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2021: सभी मनोकमनाएं पूरी करते हैं भगवान गणपति, गणेश चतुर्थी पर जानिए पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 07:56 PM (IST)

    Ganesh Chaturthi 2021 आज भगवान गणपति या गणेश की पूजा का दिन गणेश चुतुर्थी है। भगवान गणेश की पूजा से समस्‍त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आइए जानते हैं कब तक है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और क्‍या है पूजा विधि।

    Hero Image
    गणेश चतुर्थी का व्रत आज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। Ganesh Chaturthi 2021 Date & Time हिंदू धर्म में किसी भी काम की सफलता के लिए भगवान गणपति या गणेश (Lord Ganapati or Lord Ganesha) की पूजा सबसे पहले की जाती है। मान्‍यता है कि भगवान गणेश की पूजा से सभी संकट दूर होते हैं तथा बिगड़े काम बनते हैं। सुख-समृद्धि और यश की भी प्राप्ति होती है। आज भगवान गणेश की पूजा का खास दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) है। गणेश चतुर्थी रविवार को अपराह्न 03:54 बजे आरंभ होकर सोमवार अपराह्न 02:16 बजे समाप्‍त होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने दो चतुर्थी पड़ती है, जिस दिन श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा (Worship of Lord Ganesha) कर उन्हें प्रसन्न करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी का महत्‍व

    मान्‍यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से भक्‍त कष्टों व पापों से मुक्त होते हैं। भगवान गणेश की कृपा से सभी काम बनते हैं। सुख:समृद्धि व यश प्राप्‍त होते हैं। यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए भी करते हैं।

    गणेश चतुर्थी पूजन विधि

    पटना के पंडित राघवेंद्र मिश्र बताते हैं कि गणेश चतुर्थी की पूजा नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर करें। पहले पवित्र आसन पर बैठकर व्रत का संकल्प लें, फिर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक, दूर्वा (एक प्रकार की पूजा करने वाली घास) आदि से भगवान गणेश की पूजा करें। उन्हें दूर्वा जरूर अर्पित करें तथा मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। पूजा के बाद सभी देवी-देवताओं काे करें, फिर अंत में भगवान गणेश की आरती कर प्रसाद का वितरण करें। गणेश चतुर्थी के व्रत में चांद की पूजा का विशेष महत्व होता है। रात में चांद के दर्शन के बाद ही व्रत खोलें। अगले दिन दान-पुण्य के साथ व्रत का पारण करें।

    गणेश चतुर्थी का मुहूर्त

    • चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 27 जून 2021 को अपराह्न 03:54 बजे
    • चतुर्थी तिथि समाप्त: 28 जून 2021 को अपराह्न 02:16 बजे।
    • गणेश चतुर्थी संकष्टी के दिन चंद्रोदय: रात्रि 10:03 बजे।