बापू के बताए मार्ग पर चलने का संदेश देते दिल्ली से पटना पहुंची कार रैली
महात्मा गाधी के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर चार फरवरी को नई दिल्ली से निकली मोटर कार रैली गुरुवार को पटना पहुंच गई। ...और पढ़ें

पटना, जेेएनएन। महात्मा गाधी के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर चार फरवरी को नई दिल्ली से निकली मोटर कार रैली गुरुवार को पटना पहुंच गई। सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करती इस रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों का परिवहन विभाग की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। यह रैली शुक्रवार की सुबह गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास से धनबाद के लिए रवाना होगी। परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला एवं परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर कार रैली को रवाना करेंगे। यह रैली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आयोजित की गई है।
म्यांमार में तक जाएगी रैली
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह रैली गाधी जी के जीवन से जुड़े स्थानों को जोड़ रही है। यह कार्यक्रम 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हिस्सा है। यह रैली गाधी जी से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी, जो भारत के साथ बांग्लादेश और म्यांमार में भी है।
सड़क सुरक्षा का होगा प्रचार
सुरक्षा यात्रा भारत में साबरमती, पोरबंदर, डाडी, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, चौरीचौरा, चंपारण, शाति निकेतन और कोलकाता से होते हुए बाग्लादेश के ढाका जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि यात्रा का समापन 24 फरवरी को म्यामार के यंगून में होगा। इस तरह यह यात्रा 7250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान पूरे मार्ग में सड़क सुरक्षा का प्रचार किया जाएगा।
म्यांमार में तक जाएगी रैली
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह रैली गाधी जी के जीवन से जुड़े स्थानों को जोड़ रही है। यह कार्यक्रम 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हिस्सा है। यह रैली गाधी जी से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी, जो भारत के साथ बांग्लादेश और म्यांमार में भी है।
सड़क सुरक्षा का होगा प्रचार
सुरक्षा यात्रा भारत में साबरमती, पोरबंदर, डाडी, यरवदा, सेवाग्राम, जबलपुर, लखनऊ, गोरखपुर, चौरीचौरा, चंपारण, शाति निकेतन और कोलकाता से होते हुए बाग्लादेश के ढाका जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि यात्रा का समापन 24 फरवरी को म्यामार के यंगून में होगा। इस तरह यह यात्रा 7250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान पूरे मार्ग में सड़क सुरक्षा का प्रचार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।