Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से पटना में सिर्फ चार घंटे खुलेंगी फल, सब्जी व किराना दुकानें

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 01:20 AM (IST)

    राजधानी सहित संपूर्ण पटना जिले में बुधवार से सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक केवल चार घंटे दुकानें खुलेंगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज से पटना में सिर्फ चार घंटे खुलेंगी फल, सब्जी व किराना दुकानें

    पटना। राजधानी सहित संपूर्ण पटना जिले में बुधवार से सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक केवल चार घंटे ही फल, सब्जी, मांस-मछली, डेयरी उत्पाद और किराना की दुकानें खुलेंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट (सार्वजनिक यात्री वाहन) क्षमता के 50 फीसद यात्रियों को लेकर चलेंगे। निजी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जरूरी कार्य के लिए ई-पास लेना होगा। विशेष कार्य से बीमार, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए गाड़ी का उपयोग कर सकते हैं लेकिन टिकट दिखाना होगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इस आशय की जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम और एसएसपी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। नागरिक सरकारी निर्देश का स्वत: पालन करें। पुलिस और प्रशासन की कड़ाई में ही जनता की भलाई है। सामान्य बोलचाल की भाषा में कहें तो सभी दुकानें बंद रहेगी। सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक जरूरी सामग्री खरीद सकते हैं। पुलिस की नजर से छिपकर अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। घर में ही लोग स्वास्थ्य लाभ करें।

    : ई-पास के लिए पटना जिले की वेबसाइट पर लिंक :

    विशेष कार्य के लिए कहीं जाना हो तो पटना जिला की वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। इस लिंक पर आवेदन करने पर 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन पास निर्गत करने की व्यवस्था की गई है। यदि किसी कारण से वाहन का पास नहीं मिल पाता है तो घर में ही रहें तो बेहतर होगा। ई-पास के लिए पटना जिला की वेबसाइट पर दिए गए लिंक - सर्विस ऑनलाइन.बिहार.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं।

    : इन वाहनों को छूट :

    कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जा रहे हैं तो पुलिस पूछताछ कर सकती है। यदि रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से घर लौट रहे हैं तो टिकट दिखाना पड़ेगा। यदि कोई बीमार है तो निजी वाहन का उपयोग कर सकते हैं।

    : आवश्यक सेवा को छूट :

    पुलिस, दूरसंचार सेवा, फायर ब्रिगेड, नर्सिग होम, अस्पताल और मीडिया हाउस को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे। होटल और रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खुले रहेंगे।

    : सुबह 11.00 बजे से बंद तो बंद :

    एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि नागरिकों को समझना होगा कि संक्रमण दर बहुत तेज है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मॉर्निग वाक के लिए लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक फल, सब्जी, मांस-मछली, डेयरी और किराना दुकानें खुलेंगी। इसके बाद बंद का मतलब बंद रहेगा।

    : बरात-जुलूस पर प्रतिबंध :

    शादी पर रोक नहीं है। सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल होना है। पहले डीजे पर रोक थी लेकिन बरात में 50 लोगों की अनुमति दी गई है। बरात, जुलूस और डीजे प्रतिबंधित रहेगा। सरकार के निर्देश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई होगी। शादी में शामिल हो सकते हैं लेकिन जुलूस के रूप में शामिल होना प्रतिबंधित किया गया है।

    --------------