Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train News: सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, 30 जून से इस स्टेशन पर ठहरेंगी दो नई ट्रेनें

    By Chandra ShekharEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 12:21 PM (IST)

    बिहार में गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार करने का रेलवे ने निर्णय लिया है। इसका लाभ यहां से यशवंतपुर सिकंदराबाद पुरी थावे हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। इसके अलावा डेहरी स्टेशन पर दो ट्रेनों को रोकने का भी फैसला लिया गया है।

    Hero Image
    Bihar Train News: सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े, 30 जून से डेहरी स्टेशन पर दो नई ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, पटना/डेहरी आन सोन (रोहतास)।  गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

    इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इनकी परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

    ये रही ट्रेनों की सूची

    गाड़ी संख्या 03253

    • पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है। 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे तीन जुलाई से 30 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 07255/56

    • हैदाराबाद/सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन को 30 जून तक सप्ताह में बुधवार/शुक्रवार को चलाया जा रहा है। इसमें 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे पांच जुलाई से एक सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 03215/03216

    • पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके परिचालन में पटना एवं थावे दोनों ओर से अब और 92-92 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 03230/03229

    • पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 09 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे छह जुलाई से 31 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
    • पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 09 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे सात जुलाई से एक सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 03225/03226

    • दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन परिचालन 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे छह जुलाई से 10 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
    • सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे नौ जुलाई से 13 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 02024/02023

    • पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जून तक सप्ताह प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में पटना एवं हावड़ा दोनों ओर से अब और 13-13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे दो जुलाई से 24 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 05271/05272

    • मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून के बजाय 29 सितंबर तक करने का निर्णय लिया गया है।
    • यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 10 जुलाई से दो अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 05215/05216

    • बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 07 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे एक जुलाई से 12 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
    • यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 जून के बजाय 15 अगस्त तक करने का निर्णय लिया गया है।

    30 जून से डेहरी स्टेशन पर दो ट्रेन ठहरेंगी

    30 जून से आरा रांची एक्सप्रेस और शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव डेहरी रेलवे स्टेशन पर होगा। सांसद प्रतिनिधि अरविंद उपाध्याय ने बताया कि काराकाट लोक सभा सांसद महाबली सिंह कुशवाहा ने इस संबंध में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि डेहरी आन सोन स्टेशन पर दर्जनभर ट्रेनों के ठहराव को लेकर 11 नवंबर 2022 पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल परामर्शदात्री समिति की बैठक और लोक सभा की बैठक में प्रश्न उठाए थे।

    इसे लेकर 24 जून से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 18635/18636 रांची सासाराम एक्सप्रेस का पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के नबीनगर रोड स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

    रांची से गाड़ी संख्या 18635 चलेगी जो 23.00 बजे नबीनगर रोड स्टेशन पहुंचेगी। यहां से 23.02 बजे आगे जाएगी। इसी तरह 24 जून से सासाराम से चलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम रांची एक्सप्रेस 4.29 बजे नबीनगर रोड पहुंचकर 4.31 बजे आगे जाएगी।

    जबकि 30 जून से रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18639/18640 और शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 15021/15022 का ठहराव डेहरी आन सोन स्टेशन पर होगा। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। दोनों जगहों पर हरी झंडी दिखाकर सांसद ट्रेन को रवाना करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner