Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में मुफ्त राशन देने में आनाकानी पर सीधे करें इस नंबर पर फोन, तुरंत होगी कार्रवाई

    खाद्यान्न सुरक्षा योजना से अनाज या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये मुफ्त अनाज लेने में दिक्कत आ रही है तो वह इसकी शिकायत एसडीओ दफ्तर में कर सकता है। इसके अतिरिक्त वह इस टाल फ्री नंबर - 1800 3456 194 एवं 1967 पर भी शिकायत करता है।

    By Akshay PandeyEdited By: Updated: Tue, 11 Jan 2022 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    मुफ्त राशन देने में आनाकानी पर सीधे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना: अगर किसी राशन कार्डधारक को खाद्यान्न सुरक्षा योजना से अनाज या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये मुफ्त अनाज लेने में दिक्कत आ रही है तो वह इसकी शिकायत एसडीओ दफ्तर में कर सकता है। इसके अतिरिक्त वह इस टाल फ्री नंबर - 1800 3456 194 एवं 1967 पर भी शिकायत करता है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार के मुताबिक गरीबों के लिए लागू प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यदि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की किसी दुकान में मुफ्त राशन देने में आनाकानी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई करने होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • - खाद्यान्न सुरक्षा योजना से अनाज नहीं देने पर करें 1800 3456 194 पर काल
    • - अनाज नहीं देने पर 1967 इस फोन नंबर पर भी की जा सकती है शिकायत
    • - मुफ्त राशन देने में आनाकानी की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की आदेश
    लाभुक अपनी सुविधा से जिस पीडीएस दुकान से चाहें राशन उठाव करें


    कोरोना संक्रमण को देखते हुए खाद्य सचिव विनय कुमार ने राशन वितरण के दौरान निगरानी बढ़ाने का निर्देश सभी डीएम को दिया है। दिसंबर का अनाज वितरण 15 जनवरी तक सुनिश्चित कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टेबिलिटी के तहत लाभुकों को यह आजादी है कि वे अपनी सुविधा से किसी भी पीडीएस दुकान से राशन उठाव कर सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को मुफ्त में 5 किलो राशन (2 किलो गेहूं व तीन किलो चावल) दिया जाता है। इस योजना में उन लोगों को भी अनाज दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर खाद्यान्न सुरक्षा योजना से अनाज या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये मुफ्त अनाज देने से कोई आनाकानी करता है तो टाल फ्री नंबर - 1800 3456 194 एवं 1967 पर शिकायत की जा सकती है।