Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना हज भवन में जेईई/नीट 2026 के लिए मुफ्त कोचिंग, 21 सितंबर तक करें आवेदन

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    हज भवन पटना द्वारा जेईई और नीट 2026 की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की गई है। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 21 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवासीय और गैर-आवासीय दोनों तरह के कार्यक्रम उपलब्ध हैं और कक्षाएं 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी। Bihar Rajya Haj Samiti ने युवाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की है।

    Hero Image
    जेईई और नीट की कोचिंग के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

    संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में हज भवन पटना के कोचिंग एवं गाइडेंस विभाग द्वारा जेईई और नीट 2026 की तैयारी के लिए मुफ्त आवासीय एवं गैर-आवासीय (ऑनलाइन) कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक छात्र-छात्राएं 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की वेबसाइट है – https://hajbhawancoaching.bihar.gov.in.आवासीय कोचिंग कार्यक्रम – अल्पसंख्यक वर्ग के इच्छुक छात्र-छात्राएं 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    प्रवेश परीक्षा 24 सितंबर 2025 को होगी और परिणाम 26 सितंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया 27 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक पूरी की जाएगी।गैर-आवासीय (ऑनलाइन) कोचिंग कार्यक्रम – इसके लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है।

    प्रवेश परीक्षा 24, 27 और 29 सितंबर 2025 को होगी और परिणाम 30 सितंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 22 सितंबर से डाउनलोड किया जा सकता है।

    आवासीय और गैर-आवासीय दोनों प्रकार की कोचिंग कक्षाएं 1 अक्टूबर 2025 से शुरू करने की योजना है। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम और स्तर जेईई और नीट के पाठ्यक्रम के अनुसार होगा।

    नियमित कक्षाओं के साथ-साथ साप्ताहिक टेस्ट सीरीज, मेंटरशिप, मुफ्त अध्ययन सामग्री आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।

    बिहार राज्य हज समिति ने अपील की है कि समाज के लोग अधिक से अधिक युवाओं को इस मुफ्त कोचिंग योजना से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9060338682, 8210665561, 9097171909, 7909048664 पर संपर्क किया जा सकता है।