Bihar Corona Vaccination: सभी को मुफ्त कोरोना टीके पर सवाल, बिहार के दो नेताओं ने की है यह मांग
Bihar Covid-19 Vaccination बिहार में सभी तबकों को मुफ्त टीका लगाए जाने के सवाल पर दो प्रमुख नेताओं ने सवाल उठाया है। इनका कहना है कि गरीब लोगों को मुफ्ट टीका देना तो ठीक है लेकिन अमीर लोगों के लिए विकल्प पर विचार होना चाहिए।

पटना, ऑनलाइन डेस्क। Bihar Coronavirus Vaccination Update News: बिहार में सभी तबकों को पूरी तरह मुफ्त में कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठाने वालों में बिहार भाजपा के बड़े नेता, राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के साथ प्लूरल्स पार्टी की ग्लैमरस नेता पुष्पम प्रिया चौधरी भी शामिल हैं। इन दोनों नेताओं का कहना है कि पूरी आबादी को मुफ्त में टीका लगाने का फैसला तर्कसंगत नहीं है। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।
फ्री वैक्सीन का पॉपुलिस्ट ड्रामा बंद करवाइये पीएम साहब। ‘फ़्री’ कुछ नहीं होता, जनता का ₹1,25,000 करोड़ फूँकिये मत।
करोड़पति भी फ़्री में ले और गरीब भी, ये कैसी पॉलिसी मेकिंग है? जो समर्थ हैं वे स्वेच्छा से भुगतान कर सकें, ऐसा प्रावधान हो। @narendramodi
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) April 27, 2021
पुष्पम प्रिया ने सीधे प्रधानमंत्री पर कसा तंज
प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुफ्त टीकाकरण को ड्रामा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि फ्री कुछ भी नहीं होता है। अमीर-गरीब सभी को मुफ्त देने का फैसला अतार्किक है और इससे आम जनता की गाढ़ी कमाई के एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए बर्बाद होंगे। करोड़पति को मुफ्त में टीका देने का क्या मतलब है। इसकी बजाय सरकार को कोरोना टीकाकरण में समर्थ लोगों को शुल्क भुगतान करने का विकल्प देना चाहिए। इससे देश के संसाधनों पर अनावश्यक दबाव नहीं पड़ेगा।
यदि राज्य सरकार ने वैक्सीन के मूल्य चुकाने का विकल्प दिया, तो गरीबों के टीकाकरण और इलाज के लिए ज्यादा संसाधन होंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 27, 2021
सुशील मोदी ने गरीबों के पक्ष में दिया तर्क
सुशील मोदी ने भी कोरोना के टीकाकरण को लेकर चल रहे अभियान में संसाधनों का इस्तेमाल सतर्कता से करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि एलपीजी सिलेंडर में सब्सिडी छोड़ने का विकल्प देने पर ढेरों लोग इसके लिए सामने आए थे। ऐसा ही कोरोना के टीकाकरण में भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समर्थ लोगों को कोरोना के टीके के लिए भुगतान करने का विकल्प देना चाहिए। इससे गरीबों के कल्याण के लिए सरकार के पास अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।