Free Ambulance for All: बिहार के हर मरीज को अस्पताल जाने के लिए मिलेगी मुफ्त एंबुलेंस
बिहार सरकार ने आम आदमी से जुड़ा बड़ा फैसला लिया सभी तरह के मरीजों को मुफ्त मिलेगी 102 एंबुलेंस सेवा अब तक कुछ चुनिंदा मरीजों के लिए ही थी यह एंबुलेंस सेवा सरकारी अस्पताल जाने के लिए मिलेगी सुविधा

पटना, राज्य ब्यूरो। Free Ambulance Service in Bihar: बिहार के सरकारी अस्पतालों (Government Hospital in Bihar) में चलने वाली 102 एंबुलेंस (Call 102 for ambulance) की सेवा अब कुछ चुनिंदा बीमारों के लिए नहीं बल्कि सभी प्रकार के मरीजों को मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग (Bihar Government Health Department) ने 102 एंबुलेंस की सेवा सभी तरह के मरीजों को देने का फैसला किया है। बड़ी बात यह है कि मरीजों को यह सेवा मुफ्त में मिलेगी।
सभी जिलों के सिविल सर्जन को दिया गया है आदेश
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (State Health Society, Bihar) से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रहने वाला कोई भी मरीज यदि सरकारी अस्पताल में इलाज (Health Services in Bihar) के लिए भर्ती होना चाहेगा तो 102 नंबर पर फोन करने पर उसे एंबुलेंस की सेवा मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। स्वास्थ्य समिति ने जिलों के सिविल सर्जन को सरकार के फैसले से अवगत करा दिया है साथ ही इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिलों को यह पत्र स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के हस्ताक्षर के बाद जारी किए गए हैं।
अब तक चुनिंदा मामलों में ही मिलती थी मुफ्त सेवा
बता दें कि 102 एंबुलेंस की सेवा अब तक कुछ चुनिंदा बीमारियों के शिकार मरीजों के लिए थी। एक वर्ष तक के बीमार बच्चे को अस्पताल लाने व घर पहुंचाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, राशन कार्डधारी व्यक्ति व उसके परिवार, एईएस के पीडि़त बच्चों व कालाजार के मरीज को 102 एंबुलेंस की सेवा मिलती थी। इसके साथ ही गर्भवती को प्रसव के बाद घर छोडऩे के लिए भी यह एंबुलेंस दी जाती थी।
गरीब मरीजों को होगी काफी सुविधा
सरकार के इस फैसले से गरीब मरीजों को काफी सुविधा होगी। बिहार में निजी एंबुलेंस के संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं। इनका किराया निर्धारित करने के लिए कई बार मांग उठती रही है। समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में हर साल मरीजों की मौत होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।