Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जालसाजों ने शिक्षा विभाग के आदेश को ही बता दिया फर्जी, सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल; यह है पूरा मामला

    जालसाजों ने शिक्षा विभाग के आदेश को फर्जी बताकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। विभाग ने जालसाजों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने बताया कि गुरुवार को उनके हस्ताक्षर से फर्जी प्रेस नोट सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जो फर्जी है।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 13 Apr 2024 09:48 PM (IST)
    Hero Image
    जालसाजों ने बिहार शिक्षा विभाग के आदेश को फर्जी बताकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। जालसाजों ने शिक्षा विभाग के आदेश को ही फर्जी प्रेस नोट बता दिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने जालसाजों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को उनके हस्ताक्षर से फर्जी प्रेस नोट इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया है, जो फर्जी है। इस भ्रामक सूचना को वायरल करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।

    'मिशन दक्ष' के लिए निर्गत किया गया था पत्र

    उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में 'मिशन दक्ष' अंतर्गत में विशेष कक्षा संचालन हेतु विद्यालयों में विशेष कक्षा संचालन हेतु प्राथमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षर से पत्रांक 688 के जरिये 10 अप्रैल को दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है।

    यह था प्राथमिक शिक्षा निदेशक का आदेश

    विशेष कक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन संचालित करने का निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक द्वारा पत्रांक 1178 के जरिये 10 अप्रैल को निर्गत है।

    इन दोनों पत्रों के आलोक में विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में मिशन दक्ष अंतर्गत विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षा एवं उपस्थित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'सूरज पश्चिम से उगाएंगे, समुद्र का पानी मीठा बनाएंगे...' RJD के परिवर्तन पत्र पर मांझी ने ली मौज; JDU ने भी कसे तंज

    चुनाव बाद राज्यकर्मी बन जाएंगे सक्षमता परीक्षा पास करने वाले Niyojit Sikshak, ...इसलिए करना पड़ेगा 4 महीने का इंतजार