Bihar New Four Lane: 158 करोड़ से बनेगी चार लेन की गायघाट-दीदारगंज सड़क, जाम से मिलेगी मुक्ति
पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने दीदारगंज से भद्रघाट तक कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिनमें जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ और पटना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। दीदारगंज से भद्रघाट तक योजनाओं का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को किया। उन्हांने जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ व पटना साहिब स्टेशन क्षेत्र में जनहित के कार्यों का मुआयना भी किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि तेजी से इनका क्रियान्वयन कराएं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान 21 फरवरी को पटना जिले के लिए 10,871 करोड़ से अधिक की 32 येाजनाओं की घोषणा की थी।
इनमें गायघाट-कंगनघाट-दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण, गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाउन रैंप का निर्माण, कंगनघाट पर मल्टी-लेवल पार्किंग तथा मंगल तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि गायघाट से दीदारगंज तक 7.80 किलोमीटर पथ को 158 करोड़ से चार लेन का बनाया जाना है। इससे पटना सिटी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होगी।
गायघाट पर जेपी गंगा पथ से सटे नदी की ओर रैंप का निर्माण होना है। इसका कार्य 61.95 करोड़ से किया जाएगा। वर्तमान में जेपी गंगा पथ से उतरने के लिए उल्टे लेन में जाना पड़ता है। इससे जाम तो लगता ही है, हादसे की आशंका बनी रहती है। रैंप बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी।
उधर, मंगल तालाब का सुंदरीकरण किया जाना है। वहां रेस्टोरेंट, शौचालय कांप्लेक्स, घाट, स्थलीय विकास समेत अन्य कार्य होंगे। इसकी कुल स्वीकृत राशि 14.05 करोड़ रुपए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कंगनघाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट 99.26 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।