Patna: पत्रकार नगर थाने से 300 मीटर दूर गैस एजेंसी में पिस्तौल की नोंक पर 4 लाख की लूट, दिनदहाड़े घटना से दहशत
पत्रकार नगर थाने से 300 मीटर की दूरी पर गैस एजेंसी से बदमाशों ने रविवार को चार लाख की लूट को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने हेलमेट और मास्क से अपना ...और पढ़ें

पटना, जागरण संवाददाता। पत्रकार नगर थाने से 300 मीटर की दूरी पर भाभा कालोनी स्थित ऊषाश्री गैस एजेंसी में घुस कर बदमाशों ने हथियार का भय दिखा चार लाख नकदी लूट ली और बाइक से 90 फीट सड़क से बाइपास की ओर भाग निकले। घटना रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे हुई। उस वक्त एजेंसी में मालिक निशांत सिंह समेत चार कर्मचारी मौजूद थे।
बदमाशों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए, जिसे बाद में बाथरूम के अंदर फेंक दिया था। सूचना मिलते ही पत्रकार नगर और कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मालूम हुआ कि दो बाइक पर चार की संख्या में लुटेरे आए थे। हालांकि, एजेंसी के भीतर दो बदमाश ही गए थे। उनके बाकी साथी बाहरी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। सिटी एसपी (पूर्वी) संदीप सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
कर्मचारी के साथ एजेंसी में घुस गए लुटेरे
भाभा कालोनी की मुख्य सड़क पर राधा सदन नामक मकान के निचले तल पर ऊषाश्री गैस एजेंसी है। निशांत सिंह ने बताया कि उनके कर्मचारी ने कार्यालय का शटर गिराया और बगल के रास्ते से अंदर आ ही रहा था कि पीछे से दो लुटेरे भी उसके साथ घुस गए। दोनाें लुटेरों के हाथ में पिस्टल थी। उन्होंने मास्क और हेलमेट पहन रखा था। इसके बाद सभी को हथियार भिड़ा दिया और गल्ले से रुपये निकालने को कहा।
रवि नामक एक कर्मचारी ने विरोध जताया तो लुटेरों ने उसे चार-पांच तमाचे जड़ दिए। मुक्का भी मारा, जिससे निशांत समेत बाकी के कर्मचारी सहम गए। इसके बाद लुटेरों ने गल्ले से नकदी निकाली और वहीं रखे एजेंसी के बैग में रकम डाल कर बाहर आ गए। इससे पहले उन्होंने सभी लोगों से मोबाइल छीन लिया था। निशांत के मुताबिक, शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने की वजह से दो दिनों का कलेक्शन मिला कर लगभग चार लाख रुपये एजेंसी में रखे थे।
दौड़ते हुए पहुंचे पत्रकार नगर थाना
एजेंसी से बाहर निकलने के बाद निशांत और उनके कर्मियों ने इधर-उधर देखा, मगर लुटेरे ओझल हो गए थे। उन्होंने नहीं मालूम था कि बदमाशों ने मोबाइल बाथरूम में फेंक दिया है, इसलिए वे दौड़ते हुए पत्रकार नगर थाने पहुंचे और प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी।
वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी राजीव मिश्रा के आदेश पर पत्रकार नगर और बाइपास क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई, मगर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने एजेंसी में पहुंचने के बाद निशांत और उनके कर्मियों के नंबर पर काल की तो घंटी बजने लगी। इसके बाद पता चला कि मोबाइल कहां फेंका गया है।
एजेंसी के बाहर लगे थे दो कैमरे
एजेंसी के बाहर दो कैमरे लगे थे, लेकिन एक खराब बताया जा रहा है। लुटेरों ने एजेंसी में घुसते ही कैमरे की तरफ देखा और पिस्तौल के बल पर रिकार्डिंग बंद करा दी। हालांकि, इससे पहले का फुटेज हार्ड-डिस्क में सुरक्षित है। उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटनास्थल से कुछ दूर आगे लगे कैमरे के फुटेज के अवलोकन से पता चला कि लुटेरों की बाइक बाइपास तक गई है। अब पुलिस उस क्षेत्र के फुटेज को खंगाल रही है। अंदेशा है कि वारदात से पहले अच्छी तरह रेकी की गई। एजेंसी छोड़ चुके कर्मचारियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। लुटेरों की पहचान के लिए सदर एएसपी के नेतृत्व में कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह समेत तकनीकी सेल और जिला आसूचना इकाई के अधिकारियों को भी लगाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।