Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में चार IPS अफसरों का फिर तबादला, दीपक बर्णवाल बने औरंगाबाद के SP

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 20 Feb 2019 07:21 PM (IST)

    बिहार में दो दिन पहले आइएएस, आइपीएस, डीएसपी के थोकभाव में तबादले के बाद एक बार फिर रविवार को चार आइपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया गया है।

    बिहार में चार IPS अफसरों का फिर तबादला, दीपक बर्णवाल बने औरंगाबाद के SP

    पटना, जेएनएन। बिहार में दो दिन पहले आइएएस, आइपीएस, डीएसपी के थोकभाव में तबादले के बाद एक बार फिर रविवार को चार आइपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें दो जिलों के एसपी बदले गए हैं। वहीं एक को आईजी का सहायक बनाया गया है, जबकि एक अधिकारी को बेगूसराय बीएमपी का कमांडेट बनाया गया है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सरकार ने दीपक बर्णवाल को औरंगाबाद और सत्यप्रकाश को मधुबनी का एसपी बनाया गया है। इसके पहले दीपक बर्णवाल मधुबनी तथा सत्यप्रकाश औरंगाबाद में एसपी थे। इसी तरह राकेश कुमार को बेगूसराय बीएमपी के कमांडेंट की जिम्मेवारी दी गई है। राकेश कुमार वर्तमान में मुजफ्फरपुर में एसपी थे। वहीं आइपीएस रमन कुमार चौधरी को आईजी का सहायक बनाया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner