Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '4 करोड़ लोग बिहार छोड़कर चले गए...', संसद में फूटा BJP सांसद का गुस्सा; नीतीश सरकार की लगा दी क्लास!

    बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर सदन में बिहार के मजदूरों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि आज बिहार के मजदूर देशभर में गरीबी में काम करने को मजबूर हैं। रूडी ने कहा कि 4 करोड़ बिहारी राज्य को छोड़कर जा चुके हैं। नीतीश सरकार इन्हीं के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 07 Dec 2023 04:47 PM (IST)
    Hero Image
    संसद में फूटा BJP सांसद का गुस्सा; नीतीश सरकार की लगा दी क्लास!

    डिजिटल डेस्क, पटना। Rajiv Pratap Rudy Parliament Speech सारण से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद के सत्र में बिहार के प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया। भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें इस बात दुख है कि देशभर में कहीं भी कोई घटना हो तो उसमें बिहार का मजदूर ही मरता है। बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार की सरकार ने जातीय गणना के आधार पर सिर्फ वोट की राजनीति की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में कहा, "आज अगर पुणे में स्लैब गिरता है, तो उसमें मरने वाला मजदूर बिहारी है। बेंगलुरु के सैप्टिक टेंक में सफाई करने वाला मजदूर भी बिहारी है। दिल्ली की मंडी में आग लगती है और 36 लोग मर जाते हैं, वो मजदूर बिहारी हैं। पंजाब के खेतों में काम करने वाला मजदूर भी बिहारी है।"

    'कश्मीर में आतंकियों की गोली खा रहे बिहार के मजदूर'

    राजीव प्रताप ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक बिहार के मजदूर काम कर रहे हैं। कश्मीर में आतंकियों की गोली भी खा रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बीजेपी सांसद ने आगे कहा, "मैं इसलिए इस विषय को उठा रहा हूं, ताकि पूरे सदन की संवेदना होगी। आज सच यह है कि बिहारी तो आगे है, लेकिन बिहार पिछड़ा है। आखिर ये क्यों है।"

    'नीतीश सरकार कर रही वोट की राजनीति'

    बीजेपी सांसद रूडी ने कहा कि राज्य की 14 करोड़ की आबादी में से 4 करोड़ लोग बिहार छोड़कर बाहर काम कर रहे हैं। अब इन 4 करोड़ में से 3 करोड़ लोग वो हैं, जिनकी जातीय गणना करवाई जाती है और बिहार की सरकार वोट की राजनीति करती है। मैं इस विषय को इसलिए उठा रहा हूं कि गिनती का धोखा किया जा रहा है।

    भाजपा सांसद ने कहा कि पूरे भारत में बिहार के मजदूर गरीबी की हालत में काम करते हैं। बिहार सरकार का खर्चा भी चार करोड़ मजदूर देशभर में काम करके चलाते हैं। मेरी बिहार सरकार से मांग है कि कर्नाटक में मरने वाल बिहार के मजदूरों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

    ये भी पढ़ें- Ration Card Aadhar Link: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन तक हर हाल में करवा लें आधार सीडिंग, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar का क्लियर कट फैसला! I.N.D.I.A के साथ अब ये होगी रणनीति, बस 11 दिन का इंतजार और...