Bihar Politics: सीमांचल में बढ़ी नीतीश की पॉलिटिकल पावर, इस कद्दावर नेता ने थामा जदयू का दामन
पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जदयू की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गोपाल कुमार अग्रवाल का जदयू में शामिल होना सीमांचल क्षेत्र में पार्टी के लिए नई ताकत साबित होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में सीमांचल में सक्रिय तथा ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी पूर्व मंत्री नौशाद आलम, प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, अनिल कुमार, प्रह्लाद सरकार, कमल नोपानी सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस अवसर कहा कि गोपाल कुमार अग्रवाल का जदयू परिवार में शामिल होना सीमांचल क्षेत्र में पार्टी के लिए नई ताकत साबित होगा।
गयाजी में विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर: जदयू
दूसरी ओर, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से जिन विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया वह बिहार के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आत्मनिर्भर बिहार का मार्ग प्रशस्त होगा।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिमरिया छह-लेन गंगा ब्रिज राज्य के उत्तर और दक्षिण हिस्सों के बीच व्यापार और यातायात को सुदृढ़ करेगा। वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन भगवान बुद्ध की समृद्ध विरासत को नयी पहचान देगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना पर्यटन, सांस्कृतिक विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बिहार की प्रगति और विकास विपक्ष को नहीं सुहाता है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल से प्यार, तेजस्वी से तकरार के बीच पहेली बना पप्पू का किरदार; क्या है सियासी चाल?
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की फील्डिंग सजा गए PM मोदी, विपक्ष को दिया दूरगामी संदेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।