पूर्व मंत्री श्याम रजक की पत्नी अलका रजक का निधन, किडनी बीमारी से थी पीड़ित
पूर्व मंत्री श्याम रजक की पत्नी अलका रजक का निधन पटना के पीएमसीएच में हुआ। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं और हाल ही में उन्हें मेदांता से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। श्याम रजक ने मुंबई की एक सवर्ण जाति की लड़की से शादी की थी। जो कि पेशे से पत्रकार थी और उनके दोस्त की बहन भी थी

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मंत्री श्याम रजक की पत्नी अलका रजक का निधन पटना के पीएमसीएच में हुआ। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं और हाल ही में उन्हें मेदांता से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इस खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर है।
बता दें की श्याम रजक ने मुंबई की एक सवर्ण जाति की लड़की से शादी की थी। जो कि पेशे से पत्रकार थी और उनके दोस्त की बहन भी थी। अपने दोस्त के जन्म दिन के पार्टी में गए हुए थे श्याम रजक वहीं उन्होने अल्का को देखा था। जाति के बंधन की वजह से दोनों को शादी करने में काफी परेशानी हुई इसके बावजूद उन्होने सात साल बाद दोनों ने शादी कर ली।
अल्का रजक एक बार बतायी थी कि श्याम रजक का जब एक्सीडेंट हुआ, तब मैं कई दिनों तक लगातार हॉस्पिटल में रहीं और उनकी देखभाल की। मेरे ख्याल रखते देखकर मेरी सास ने श्याम रजक से कहा था कि मैं कब तक इस दुनिया में रहूंगी तुम्हारा ख्याल रखने के लिए। तुम अल्का से शादी कर लो फिर हमलोगों ने परिवार के मर्जी से शादी कर ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।