Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में अनियंत्रित डंपर ने भाजपा नेता को कुचला, गुस्साए लोगों ने NH-139 को किया जाम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:17 AM (IST)

    पालीगंज में एक अज्ञात डंपर ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया जिसके कारण ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। श्रीनिवास शर्मा भाजपा के सक्रिय सदस्य थे।

    Hero Image
    गुस्साए लोगों ने NH-139 को किया जाम। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, पालीगंज। थाना क्षेत्र के के एनएच-139 मुख्य पथ पर अकुंरी गांव के धर्मकांटा समीप अनियंत्रित ट्रक ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

    घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 139 मुख्यपथ को जाम कर दिया।

    घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

    पालीगंज थाना क्षेत्र के अकुंरी गांव निवासी श्रीनिवास शर्मा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान में सक्रिय सदस्य थे। शनिवार को अपने घर से भूमि का कागजात को लेकर अंचल कार्यालय पालीगंज की ओर बाइक से जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच 139 मुख्यपथ पर अंकुरी धर्मकांटा के समीप एक अज्ञात अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

    हादसे के बाद आसपास लोग जुट गये और जख्मी हालत में पालीगंज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा की मौत की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया। श्रीनिवास शार्म के तीन पुत्र में एक अमेरिका तथा दूसरे मुंबई में सरकारी सेवा में हैं। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेज दिया है।