Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: चोर ने पार कर दिया पूर्व डिप्टी सीएम का ही मोबाइल फोन, सामने आई चौंकाने वाली बात

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:24 PM (IST)

    Patna News बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी। पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा करने पहुंची रेणु देवी का मोबाइल फोन रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बिहार में इन अपराधियों और चोरों के हौसले बुलंद है। वे प्रतिदिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से सामने आया है।

    बाईपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में रविवार की दोपहर पूजा करने पहुंची पूर्व डिप्टी सीएम और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मोबाइल रहस्यमय ढंग से गायब हो गया।

    डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद खोजबीन की जा रही है। बताया जाता है कि पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी शीतला माता मंदिर में अंगरक्षकों के साथ दर्शन और पूजन करने आई थीं। उनके हाथ में पूजा का डलिया था। वे मंदिर परिसर में पहुंचकर छोटे पर्स में मोबाइल रख उसे डलिया में रख दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्स समेत मोबाइल गायब

    जब वे पूजा कर निकलीं तो पर्स समेत मोबाइल गायब था। मंदिर परिसर से लेकर आसपास में मंत्री के मोबाइल नंबर पर घंटी बजा कर खोजने का अथक प्रयास विफल रहा।

    बाईपास थाना को सूचना मिलने के बाद पुलिस खोजबीन को पहुंची। मंदिर में लगे सीसीटीवी देखने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। संभावना जताई जा रही है कि पूजा के डलिया में पर्स में रखा मोबाइल कहीं गिर गया होगा।

    बाईपास थाना में प्राथमिकी होने की पुष्टि डीएसपी-2 डॉ.गौरव कुमार ने किया। मोबाइल में लगे सिम नंबर को लेकर पुलिस खोजबीन में जुटी है।

    यह भी पढ़ें-

    Patna: आखिर कैसे बेउर जेल के अंदर पहुंचा मोबाइल फोन? उपयोग करते पकड़ा गया कुख्यात, 2 घंटे तक मची रही अफरातफरी

    Aurangabad News: 2 युवकों ने साली के साथ की थी गंदी हरकत, बौखलाए बहनोई ने घर पर बुलाकर काट दिया एक का गुप्तांग