Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के पूर्व सीएम मांझी पर जगह-जगह मुकदमा, हिंदू विचारधारा को गाली देने का लगाया आरोप

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 11:56 AM (IST)

    ब्राह्मणों पर दिए गए बयान के कारण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ कई कोर्ट में शिकायत की गई है। सोमवार को भाजपा नेता गुंजन कुमार ने समस्तीपुर के रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

    Hero Image
    जीतन राम मांझी के खिलाफ जगह-जगह मुकदमा। फाइल फोटो

    पटना, जागरण टीम। ब्राह्मणों पर दिए गए बयान के कारण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ कई कोर्ट में शिकायत की गई है। सोमवार को भाजपा नेता गुंजन कुमार ने समस्तीपुर के रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ बेतिया, में भी मांझी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। इसके अतिरिक्त इस मामले में राजधानी पटना के कोतवाली व राजीव नगर थाने में भी मांझी के खिलाफ शिकायत की गई है। गोपालगंज में भी कोर्ट परिवाद दायर करने की बात भाजपा जिलाध्‍यक्ष ने कही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी के बयान सुनकर आ गया था चक्‍कर 

    गुंजन कुमार ने मांझी पर ब्राह्मणों और पंडितों के साथ हिंदू विचारधारा को गाली देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 20 दिसंबर को समाचार चैनलों, इंटरनेट मीडिया और दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से मांझी के गलत बयान की जानकारी मिली। मांझी ने ब्राह्मणों और हिंदू विचारधारा के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। पंडितों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। मांझी के बयान से ब्राह्मण जाति को मानसिक रूप से काफी ठेस पहुंची। इससे मेरी हृदयगति बढ़ गई और चक्कर आकर गिर पड़ा। आनन-फानन में स्थानीय डाक्टर को बुलाकर इलाज कराया गया। वादी गुंजन कुमार ने कोर्ट से संज्ञान लेते हुए मांझी को दंडित करने का आग्रह किया है। इस मामले के अधिवक्ता दीपक कुमार ने भादवि की धारा 298/504/ 506/34 के तहत अभियोग पत्र दायर किया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तिथि 5 जनवरी, 2022 तय की है। 

    बेतिया में भी मांझी पर परिवाद 

    उधर, बेतिया में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रकाश के कोर्ट में भी परिवाद दायर कराया गया। लौरिया थाने के रमौली निवासी विवेक पांडेय ने जीतन राम मांझी को आरोपित किया  है। परिवादी ने सभी दस्तावेज व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य को आधार बनाया है। साक्ष्य के रूप में वीडियो क्लिपिंग भी कोर्ट में पेश किया गया। विवेक पांडेय ने कहा कि जीतन राम मांझी के बयान से दुख हुआ। वहीं परिवादी के अधिवक्ता मुराद अली व प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए परिवाद को न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार के कोर्ट में भेज दिया गया है।

    पटना के अलग-अलग थाने में शिकायत 

    वहीं पटना के राजीव नगर और कोतवाली थाने में भी जीतन राम मांझी के खिलाफ शिकायत की गई है। राजीव नगर निवासी विशाल सिंह ने जीतन राम मांझी के बयान को दुखद बताते हुए इसकी शिकायत राजीव नगर थान में की है। उन्होंने कहा है कि मांझी ने ब्राह्मणों और सत्यनारायण भगवान के खिलाफ गलत शब्द का प्रयोग किया है। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। उधर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा (ट्रस्ट) परशुराम सेवा संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार ने ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी को गलत बताया है। स्पीड पोस्ट व कूरियर के माध्यम से उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने व पुलिस के वरीय अधिकारियों को भेजी है। उनकी मांग है कि मुकदमा दर्ज कर मांझी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।