Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार बिहार में होगी भाजपा के सभी माेर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, 30-31 को है आयोजन

    बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में तैयारियों को लेकर शीर्ष नेताओं ने किया मंथन। 30 एवं 31 जुलाई को पटना में होगी बैठक। इसमें देशभर के 750 प्रतिनिधि शामिल होंगे। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा नेताओं को टास्‍क देंगे।

    By Vyas ChandraEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल प्रदेश अध्‍यक्ष व अन्‍य पदाधिकारी। जागरण

    पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: भाजपा (BJP) पहली बार अपने सभी मोर्चों के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पटना में करने जा रही है। इस बैठक का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) करेंगे। पार्टी के सात मोर्चों की बैठक संबंधित तैयारियों को लेकर बुधवार को बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी के अलावा कोर ग्रुप के कई सदस्य शामिल हुए। 30 और 31 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होने वाले अतिथियों के ठहरने और भोजन आदि प्रबंध को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के अलग-अलग राज्‍यों से आएंगे 750 प्रतिनिधि

    उधर, इससे पहले बिहार भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारियों की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने बैठक ली। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आने वाले 750 लोगों को बैठक में शामिल होने की तैयारियों पर चर्चा हुई। बिहार भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कहा कि पटना में संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक भाजपा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। इसका दूरगामी और सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।  

    जनता के बीच लाया जाएगा भाजपा का कार्यकलाप 

    इस बैठक के माध्यम से भाजपा के कार्यकलापों को आमजनों के बीच लाया जाएगा। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे तन-मन से लगकर इस बैठक को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। बैठक में कई अन्‍य बिंदुओं पर भी विस्‍तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों को दिए गए टास्‍क को समय पर पूरा करने का आह्वान किया गया।  

    • 30-31 जुलाई को बिहार में होगी सभी मोर्चे की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

    • भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्‍यक्ष ने दिए निर्देश 

    • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सांगठनिक कार्यक्रमों का देंगे टास्क