पटना में पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी का पोस्टर, जदयू कार्यालय की दीवार दे रही बड़ा राजनीतिक संदेश
एकजुटता का संदेश देने के लिए प्रदेश जदयू कार्यालय की दीवारों पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साझा पोस्टर लगाया गया है। जदयू की ओर से जारी पोस्टरों में फिर से नीतीश सरकार का नारा रहता था। उस पर केवल नीतीश कुमार का फोटो रहता था।

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता का संदेश देने के लिए प्रदेश जदयू कार्यालय की दीवारों पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साझा पोस्टर लगाया गया है। इन पोस्टरों की खास बात यह है कि इसमें फिर से एनडीए सरकार का नारा दिया गया है।
इससे पहले जदयू की ओर से जारी पोस्टरों में फिर से नीतीश सरकार का नारा रहता था। उस पर केवल नीतीश कुमार का फोटो रहता था। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि इन पोस्टरों का अलग राजनीतिक निहितार्थ निकालने की जरूरत नहीं है।
हम साझे में चुनाव लड़ रहे हैं। साझी सरकार बनेगी। सबसे बड़ी बात यह कि पोस्टर में नीतीश सरकार के सात निश्चय-2 की योजनाओं की चर्चा की है। इसमें रोजगार और नौकरियों की चर्चा है। उद्योग की उपलब्धियां बताई गई हैं और महिला सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का विवरण है। यह भी कि राज्य सरकार की इन योजनाओं में केंद्रीय बजट का हिस्सा भी खर्च होता है।
गठबंधन है तो आपसी विमर्श के आधार पर नारे गढ़े जाते हैं। नीतियां तय होती हैं। विपक्ष को भ्रम में रहने दीजिए, एनडीए कार्यकर्ताओं के मन में कोई भ्रम नहीं है।इन पोस्टरों पर लिखे गए हैं-नौकरी, रोजगार, खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार। लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार। महिलाओं की जय जयकार, फिर से एनडीए सरकार। साेचे दमदार, काम असरदार, फिर से नीतीश सरकार।
लगातार एकजुटता का संदेश
एनडीए के घटक दल इस बार पहले की तुलना में अधिक एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं में सभी घटक दलों के नेता मंच पर उपस्थित रहते हैं। इससे पहले घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने जिलों में संयुक्त बैठकों को संबोधित किया। अब विधानसभा स्तर पर भी ऐसी ही एकजुटता की तैयारी चल रही है।
सिर्फ भाजपा का झंडा लगना बाकी
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जदयू कार्यालय में अब केवल भाजपा का झंडा लगाना बाकी रह गया है। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के पहले ही वह भी पूरा हो जाएगा और जदयू का भाजपा में विलय कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।