Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में दीपावाली की धूम, धनतेरस पर 625 करोड़ का हुआ कारोबार

    By Kajal KumariEdited By: Kajal Kumari
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 10:55 PM (IST)

    दीपावली को लेकर पटना के बाजारों में खास रौनक देखी जा रही है। धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। पटना में करीब 625 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। दीपावली को लेकर पूरे पटना में धूम मची हुई है। कल धनतेरस के मौके पर पटना के बाजार की झोली भर गईं। शोरूम से लेकर सड़क तक पर लगे बाजार में देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदारी की। रौशनी से जगमग कर रही दुकानों में गजब की चहल-पहल रही। पटना में करीब 625 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन बाजार आगे

    कारोबार की दृष्टि से वाहन बाजार आगे रहा। 3860 कारों के लिए विभिन्न शोरूम से बुकिंग हुई थी। करीब 2500 कारों की डिलीवरी हो चुकी है। मारुति के अधिकृत डीलर डॉ. राकेश प्रसाद सिंह के मुताबिक कार बाजार में 230 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। दोपहिया मिलाकर कुल वाहन बाजार का का कारोबार 258 करोड़ हुआ।

    चमकदार ज्वैलरी

    ज्वैलरी बाजार की झोली में 160 करोड़ रुपये गिरे हैं। बाजार के जानकार बिमल रॉय के मुताबिक कुल बिक्री में सोने की हिस्सेदारी 70, हीरे की 20, और चांदी की 10 फीसद रही। पुराने चांदी के सिक्कों की जबरदस्त डिमांड रही।

    जगमग इलेक्ट्रॉनिक्स

    25 फीसद ग्रोथ के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी भीड़ बटोरने में किसी से पीछे नहीं है। बाजार के जानकार निशांत प्रभाकर के मुताबिक 60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सेलफोन की घंटी भी खूब घनघनाई। स्मार्ट फोन का दायरा बढ़ा। 4जी हैंडसेटों के भी कद्रदान पसंदीदा सेट लिए। बाजार के जानकार राजन आर्या का कहना है कि पटना में करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

    खूब खनके बर्तन

    बर्तन बाजार में देर रात तक खरीदारी चलती रही। इस बाजार की झोली में करीब 25 करोड़ रुपये आए। ब्रांडेड फर्नीचर के बाजार में 20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

    लुभावन रियल इस्टेट :

    फ्लैटों की बुकिंग भी धनतेरस पर जमकर हुई। दो बेडरूम वाले फ्लैटों की अधिक बुकिंग हुई। इस सेक्टर में 60 करोड़ का कारोबार हुआ।

    अंधेरे में रौशनी बाजार

    चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार का असर रोशनी बाजार पर पड़ा। ग्राहकी 60 फीसद घट गई। चांदनी चौक मार्केट के विक्रेता गौतम का कहना है ग्राहकों ने चीन निर्मित लडिय़ों व सजावटी आइटम को मजबूरी में खरीदा, क्योंकि विकल्प नहीं मिला। 

    comedy show banner
    comedy show banner