Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fodder Scam: चारा घोटाले से संबंधित मामले में अदालत में पेश हुए लालू, CBI को जल्‍द गवाह पेश करने के नि‍र्देश

    By Jitendra KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 04:38 PM (IST)

    RJD Supremo Lalu Yadav Appeared In CBI Court चारा घोटाला के मामले में पटना के सीबीआई के विशेष न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सशरीर पेश हुए। अदालत ने आरोपित लालू प्रसाद यादव को बुधवार को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 27 सितंबर को करेगी।

    Hero Image
    चारा घोटाले से संबंधित मामले में अदालत में पेश हुए लालू, CBI को जल्‍द गवाह पेश करने के नि‍र्देश

    Lalu Prasad Yadav: जागरण संवाददाता, पटना। चारा घोटाला के मामले में पटना के सीबीआई के विशेष न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सशरीर पेश हुए।

    अदालत ने आरोपित लालू प्रसाद यादव को बुधवार को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 27 सितंबर को करेगी। लालू अदालत में लगभग आधा घंटा ठहरे। अपनी हाजिरी देने के बाद अदालत से अनुमति लेकर लौट गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    44 लोगों को किया गया था आरोपि‍त

    इस संबंध में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार को सीबीआई की ओर से अदालत में कोई गवाह पेश नहीं किया गया।

    अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि अपने गवाह को यथाशीघ्र पेश करें, क्योंकि मामला बहुत पुराना हो चुका है। यह मामला भागलपुर और बांका कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित है।

    इस मामले में सीबीआई ने आरसी 63 (ए)/96 दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लालू यादव सहित 44 लोगों को आरोपित बता अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें अब 18 ही जीवित हैं। 27 वर्षों में सीबीआई 83 गवाहों की गवाही करा सकी है, इस मामले में गवाहों की संख्या लगभग 150 है। 

    लालू को पुन: जेल भेजने के लिए दायर की जा चुकी याचिका

    मालूम हो कि चारा घोटाले के मामले में ही लालू प्रसाद यादव बीमारी के चलते जेल के बाहर हैं। वहीं, सीबीआई ने उनकी बढ़ती गतिव‍ि‍ध‍ियों के आधार पर स्‍वस्‍थ बताकर कोर्ट से उन्‍हें पुन: जेल भेजने की अनुम‍ति मांगी थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके बैडमिंटन समेत अन्‍य गतिविधि‍यों का ज‍िक्र कोर्ट में किया था।

    हाल ही में लालू अपने बड़े बेटे के साथ पटना स्थित एक रेस्‍टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे, जिसका जिक्र तेज प्रताप यादव ने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए अपने एक्‍स हैंडल पर किया था।

    यह भी पढ़ें- बिहटा के होटल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने 13 महिलाओं समेत 25 लोगों को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- लालू यादव के रिश्तेदार साधु यादव को नहीं मिली राहत; 3 वर्ष कैद की सजा बरकरार, यह है पूरा मामला