Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav Result: दिल्ली चुनाव के बाद मांझी ने कर दिया एक और बड़ा दावा, राहुल गांधी को भी दे दी एक सलाह

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 07:58 PM (IST)

    दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद तमाम नेताओं की प्रतिकिया सामने आई है। बिहार में एनडीए के पांच पांडव (पांचों दल) मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 225 सीटें लाकर सरकार बनाएंगे। दिल्ली में भाजपा की जीत से उत्साहित हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए चट्टान की तरह एकजुट है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। दिल्ली में भाजपा की जीत से गदगद हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया कि बिहार में भी एनडीए के पांच पांडव (पांचों दल) मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 225 सीटें लाकर सरकार बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने एक्स पर भी लिखा- दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है। आप-दा गॉन, अवसर ऑन। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने कहा कि बिहार में एनडीए चट्टान की तरह एकजुट है।

    पीएम के साथ बिहारी सांसदों के मुलाकात से गायब रहने के सवाल पर मांझी ने कहा कि लोकसभा में उनके मंत्रालय का प्रश्न था, वह उसका रिव्यू कर रहे थे।

    राहुल गांधी को सलाह देने की बात पर मांझी ने कहा कि राहुल गांधी सोच-समझकर बात करें, मैच्योरिटी लाएं अब जवान हो रहे हैं, बच्चे नहीं हैं।

    लालू के तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अपने बेटे को आगे बढ़ाना, कौन नहीं चाहेगा मगर यह ख्याली पुलाव है, दिवास्वप्न है। विधि-व्यवस्था के प्रश्न पर कहा कि पहले एक अणे मार्ग में समझौता होता था, अब घटना होते ही तुरंत कार्रवाई होती है।

    बिहार में इससे भी बड़ी जीत होगी : संतोष सुमन

    • हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दिल्ली की जीत विशेष है। झूठ और लालच की राजनीति को जनता ने नकार दिया है।
    • बिहार में इससे भी बड़ी जीत एनडीए की होगी और पिता-पुत्र के भ्रष्टाचार के साथ माफिया और अपराधियों की जमात की जमानत जब्त कराएगी।
    • विकास की चकाचौंध में लालटेन बुझ जाएगी। कौरवों की क्रूरता को बिहार वापस नहीं आने देगा। आएंगे तो पांडव ही। बिहार का सांच... एनडीए के हम पांच।

    बसपा बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

    बहुजन समाज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार देगी। शुक्रवार को यहां हुई पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे राज्य में शोषित- वंचित पर हो रहे अत्याचार को खत्म कर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है।

    राज्य में सक्रिय दोनों गठबंधन दलितों एवं अतिपिछड़ों को न्याय नहीं दिला पाए हैं। दोनों दलित विरोधी हैं। भाजपा और जदयू राज्य को पीछे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत भारतीय जनता पार्टी की नहीं, चुनाव आयोग की जीत है।

    बैठक को राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव, एन पी अहिरवार, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल विवेक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल, प्रदेश महासचिव जिग्नेश जिज्ञासु आदि ने संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें-

    Delhi Chunav: दिल्ली चुनाव में बक्सर के पंकज ने कर दिया कमाल, केजरीवाल के प्रत्याशी को 13 हजार वोटों से हराया

    केजरीवाल से कहां हुई चूक? महागठबंधन के साथी दल ने खुलकर बताया, कांग्रेस को भी कर दिया आगाह