Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच पल्लव लगाने की परंपरा भूल रही नई पीढ़ी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2016 07:06 PM (IST)

    पटना । गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत, दुर्गा पूजा और अन्य यज्ञ के समय ¨हदू परंपरा में पांच पल्लव लगाने की परंपरा थी।

    पटना । गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत, दुर्गा पूजा और अन्य यज्ञ के समय ¨हदू परंपरा में पांच पल्लव यानी पांच तरह के वृक्ष पाकड़, पीपल, बरगद, जामुन और नीम लगाने की परंपरा थी। नई पीढ़ी इसे भूलती जा रही है। यह बातें दैनिक जागरण के पौधरोपण अभियान के तहत पौधा रोपने के पहले ट्राई संस्था के डायरेक्टर संजीव कुमार ने कही। मिशन एक करोड़ पौधे अभियान के तहत शनिवार को पाटलिपुत्रा रोड नंबर 11 बी में स्थित पार्क नम्बर 330 में ट्राई और कॉलोनीवासियों के सहयोग से पार्क में 50 पौधे लगाए गए। इनमें नीम, गुलमोहर, पीपल, बरगद, पाकड़ आदि थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलोनीवासी प्रवीण कुमार सिन्हा ने पौधों के संरक्षण की चिंता व्यक्त की। कहा कि कुछ वर्ष पहले उन्होंने पार्क में पांच नीम के पौधे लगाए गए थे। समय के साथ ये वृक्ष बनने लगे, मगर पास के गोसांई टोला के लोगों ने नीम को दतवन के लिए प्रयोग करने के लिए पूरे वृक्ष को ही काट डाला। इसपर नगर निगम के पैनल इंजीनियर प्रदीप कुमार ने कोऑपरेटिव को पत्र लिखकर पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। ट्राई के सचिव उत्पल दत्त ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के साथ मनरेगा की सामाजिक वानिकी योजना के तहत मुजफ्फरपुर, अररिया और मोतिहारी में साल 2016 में 15.50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। मौके पर अंजनी अम्बस्ठा, राजवर्धन शर्मा, विकास, संतोष, प्रमोद कुमार, असमंजस और नरेश कुमार ने पौधरोपण किया।