Bihar New IPS Officer: बिहार को मिले 5 नए आईपीएस अफसर, इन जिलों में पोस्टिंग; 3000 पुलिसवालों को प्रमोशन
Bihar New IPS Officers List बिहार पुलिस को मिले पांच नए आईपीएस अधिकारियों की सूची यहां है। इन युवा और प्रतिभाशाली अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। 2022 बैच की शैलजा को वैशाली संकेत कुमार को सारण गरिमा को मुजफ्फरपुर साक्षी को बेगूसराय और कोमल मीणा को दरभंगा जिला आवंटित किया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar New IPS Officers बिहार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच नए अधिकारी मिले हैं। इन पुलिस अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण केके लिए जिला आवंटित कर दिया गया है।
पांच में चार आईपीएस 2022 बैच के, जबकि एक 2023 बैच के हैं। 2022 बैच की शैलजा को वैशाली, संकेत कुमार को सारण, गरिमा को मुजफ्फरपुर, साक्षी को बेगूसराय और कोमल मीणा को दरभंगा जिला आवंटित किया गया है। शैलजा, संकेत और साक्षी बिहार मूल के हैं, जबकि गरिमा हरियाणा और कोमल दिल्ली की हैं।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, 29 सप्ताह (लगभग सात माह) के जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद ये पदाधिकारी फिर से नौ सप्ताह के फेज टू प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद जाएंगे। इसके बाद इन आइपीएस अफसरों की सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में पोस्टिंग होगी।
तीन हजार और पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगा उच्चतर प्रभार
बिहार पुलिस में उच्चतर स्तर के पदाधिकारियों की कमी की पूरा करने के लिए जल्द ही तीन हजार और पुलिसकर्मियों को उच्चतर कार्यकारी प्रभार दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न संवर्ग के 12,987 पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है।
इनमें सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक कोटि के पदाधिकारी शामिल रहे। यह प्रक्रिया अभी जारी है। अगले एक महीने के अंदर करीब तीन हजार और योग्य पदाधिकारियों को कार्यकारी प्रभार दिया जाएगा।
अब तक कुल 5787 पीटीसी उत्तीर्ण सिपाहियों को एएसआइ, 5097 एएसआइ को एसआइ, 905 एसआइ को इंस्पेक्टर और 266 इंस्पेक्टर एवं समकक्ष कोटि के पदाधिकारियों को डीएसपी (मूल कोटि) में उच्चतर कार्यकारी प्रभार सौंपा जा चुका है।
इनके अलावा कुल 885 हवलदार को प्रारक्ष अवर निरीक्षक (प्रशिक्षण), 39 प्रारक्ष अवर निरीक्षक (प्रशिक्षण) को प्रारक्ष निरीक्षक (प्रशिक्षण) और आठ परिचारी को परिचारी प्रवर के पद पर कार्यकारी प्रभार दिया गया है। इसके अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 2176 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को भी उच्चत्तर पद का प्रभार दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।