पटना में गोलीबारी, दिनदहाड़े कुख्यात बालू माफिया को भुना, मौत
पटना के दुल्पहहिन बाजार में रानीतलाब थाना क्षेत्र के बड़े बालू व्यवसाई रामाकांत यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली इनके घर थाना गांव में ही मारी है। एनएसआईटी ह़स्पिटल से मृतक रामाकांत यादव की डेड ब़डी घर आ रही है। इनका बहुत ही लम्बा इतिहास है।

आशीष शुक्ला, पटना। पटना के दुल्हिन बाजार में रानी तालाब थाना क्षेत्र के बड़े बालू व्यवसाई रामाकांत यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वो घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे। अज्ञात अपराधियों ने गोली इनके घर थाना गांव में ही मारी है। अपराधी दो गोली मारी है।
गोली मारने के बाद अज्ञात अपराधी वहां से फरार हो गए। जिसके बाद इन्हें एनएसआईटी हॉस्पिटल ले जाया गया। फिर डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद इन्हें घर लाया जा रहा है। हत्या के बाद पुलिस वहां पहुंचकर जांच कर रही है।
वहीं डीएसपी प्रीतम कुमार ने कहा कि हत्या को देखकर ऐसा लगता है कि शूटर द्वारा कराया गया है। पुलिस ने इलाके की खेराबंदी करा दी है। बालू व्यवसाई रामाकांत यादव पर कई मामले पटना और आरा में दर्ज है। हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।