Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में थाने से 100 गज की दूरी पर फायरिंग, आंबेडकर छात्रावास को निशाना बनाकर किया हमला

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 03:07 PM (IST)

    पटना के आंबेडकर कल्याण छात्रावास में घुसकर फायरिंग रोड़ेबाजी व मारपीट। दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल। घटना के दूसरे दिन दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी नहीं कराई गई। घायल छात्रों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया

    Hero Image
    पटना के सुलतानगंज में फायरिंग और पथराव में घायल लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना में सुलतानगंज थाना से 100 गज की दूरी पर स्थित राजकीय आंबेडकर कल्याण बालक छात्रावास में रविवार की देर रात स्थानीय दबंगों ने घुसकर फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस दौरान छात्रों और दूसरे गुट के बीच मारपीट, फायरिंग और पथराव हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएमसीएच में हो रहा घायलों का इलाज 

    इस दौरान दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हुए। छात्रों का कहना है कि गोलीबारी में तीन छात्र घायल हुए हैं। घायल छात्रों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। छात्रों की मानें तो दबंग बदमाशों ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    पान की गुमटी पर हुई थी झड़प 

    सोमवार की दोपहर तक दोनों पक्षों की ओर घटना के संबंध में सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी नहीं कराई गई है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात छात्रावास के छात्रों व पान गुमटी पर खड़े लड़कों के बीच झड़प हो गई। झड़प के बीच पहुंची गश्ती पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। छात्रों को छात्रावास के अंदर भेजा।

    दोनों पक्षों के अलग दावे 

    छात्रों के अनुसार रात में लगभग 12 से एक बजे के बीच आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे दबंग छात्रावास के गेट पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो दबंगों द्वारा छात्रावास में घुसकर फायरिंग कर दहशत फैलाया गया। छात्रों के अनुसार पथराव में तीन छात्र विकास, सन्नी व विशाल गोली से घायल हुए हैं। उधर, दूसरे पक्ष ने कहा कि छात्रावास के छात्र उनपर पथराव करने लगे। पथराव में चार लोग घायल हुए हैं।

    थाना से 100 गज की दूरी पर वारदात 

    सुलतानगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीएमसीएच से फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी की जाएगी। दलित नेता अमर आजाद ने बताया कि रात की घटना से दलितों में दहशत है। थाना से 100 गज की दूरी पर स्थित छात्रावास में छात्र असुरक्षित हैं। सूचना देने के बाद भी सुलतानगंज थानाध्यक्ष, एएसपी, एसएसपी अभी तक नहीं आए। घायल छात्रों को स्वयं छात्र इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। आजाद ने बताया कि दबंगों ने पुलिस को भी गाली दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner