पटना में थाने से 100 गज की दूरी पर फायरिंग, आंबेडकर छात्रावास को निशाना बनाकर किया हमला
पटना के आंबेडकर कल्याण छात्रावास में घुसकर फायरिंग रोड़ेबाजी व मारपीट। दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल। घटना के दूसरे दिन दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी नहीं कराई गई। घायल छात्रों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया

पीएमसीएच में हो रहा घायलों का इलाज
पान की गुमटी पर हुई थी झड़प
सोमवार की दोपहर तक दोनों पक्षों की ओर घटना के संबंध में सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी नहीं कराई गई है।
दोनों पक्षों के अलग दावे
छात्रों के अनुसार रात में लगभग 12 से एक बजे के बीच आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे दबंग छात्रावास के गेट पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो दबंगों द्वारा छात्रावास में घुसकर फायरिंग कर दहशत फैलाया गया। छात्रों के अनुसार पथराव में तीन छात्र विकास, सन्नी व विशाल गोली से घायल हुए हैं। उधर, दूसरे पक्ष ने कहा कि छात्रावास के छात्र उनपर पथराव करने लगे। पथराव में चार लोग घायल हुए हैं।
थाना से 100 गज की दूरी पर वारदात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।