Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड पार्षद के घर पर फायरिंग, मिला खोखा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 03:00 AM (IST)

    पटना । कदमकुआं थानान्तर्गत पूर्वी लोहानीपुर के निशा देवी मंदिर के समीप गुरुवार तड़के अज्ञात

    वार्ड पार्षद के घर पर फायरिंग, मिला खोखा

    पटना । कदमकुआं थानान्तर्गत पूर्वी लोहानीपुर के निशा देवी मंदिर के समीप गुरुवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने वार्ड संख्या 36 के पार्षद दीपक कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर के मुताबिक हमलावरों की तलाश जारी है। बता दें कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड पार्षद दीपक कुमार के घर के नीचे डॉ. केशव प्रसाद का होमियोपैथी क्लिनिक है। एकाएक सुबह चार बजे क्लिनिक के शटर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। पांच राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है। शटर पर चार गोलियों के निशान है और मौके से एक खोखा भी मिला है। गोली चलाने की आवाज सुनकर इलाकाई लोगों के साथ पार्षद और उनके परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई। वे घटनास्थल की ओर दौड़े, हालांकि तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।