पटना के आंबेडकर छात्रावास में बवाल मामले में सामने आई युवती वाली कहानी, पिता ने बताई ये बात
Firing in Patna पटना के आंबेडकर छात्रावास में रविवार की रात हुए बवाल और फायरिंग मामले में एक नई कहानी सामने आई है। एक शख्स ने दावा किया है कि यह पूरा मामला एक युवती के साथ छेड़खानी के बाद शुरू हुआ।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में आंबेडकर छात्रावास के पास हुए हिंसक बवाल मामले में अब नई कहानी सामने आई है। छात्रावास के पास रविवार की रात मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना सामने आई थी। छात्रावास में रहने वाले युवकों ने स्थानीय लोगों पर जाति सूचक अपमानजनक शब्दों का व्यवहार करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब इलाके के लोगों ने बवाल के पीछे नई कहानी बताई है।
दोनों पक्षों से घायल हुए हैं लोग
स्थानीय लोगों का दावा है कि बकसरिया टोला स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने गई युवती पर छींटाकशी करने के बाद बढ़े विवाद में स्थानीय नागरिकों एवं राजकीय अम्बेडकर कल्याण बालक छात्रावास के छात्रों के बीच हंगामा हुआ। इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
तीन नामजद हुए हैं गिरफ्तार
दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नामजदों को गिरफ्तार किया। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। छात्र नेता अमर आजाद ने कहा कि इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख कर जांच उपरांत न्यायोचित कार्रवाई करे।
रविवार की रात पौने 12 बजे घटना
थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात 11:45 बजे सूचना मिली कि लगभग 10 बजे रात में बक्सरिया टोला महेंद्रू स्थित संदीप की दुकान के पास अनिल कुमार व इनके पुत्र अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार, भतीजा अंकित कुमार, छोटू कुमार, राजा यादव, पिकुल यादव व अन्य अज्ञात तथा दूसरे पक्ष में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों में विशाल कुमार, विकास कुमार, सन्नी कुमार व अन्य के बीच मारपीट, पथराव व फायरिंग की घटना हुई है।
दुकानदारों ने छात्रों पर ही जड़ा आरोप
इस बवाल में एक पक्ष के अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार तथा अंकित कुमार घायल हो गए हैं। वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के सन्नी कुमार, विशाल कुमार व विकास कुमार घायल हुए हैं। घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि अंबेडकर छात्रावास के छात्रों द्वारा अक्सर सामान का पैसा मांगने पर मारपीट की जाती है। वहीं थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने कहा कि जिस पिस्तौल से फायरिंग की गई है उसे जब्त कर लिया गया है। इस शस्त्र की अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई होगी।
छात्रों पर नशे में रहने का भी आरोप
आवेदक अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात जब उनकी 17 वर्षीया पुत्री सामने स्थित संदीप की दुकान से क्वायल लाने गई तो दुकान पर खड़े अंबेडकर छात्रावास के आधा दर्जन छात्र आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। आवेदक का कहना है कि सभी छात्र नशे में थे। छेडख़ानी की सूचना पाकर जब बेटा आशुतोष गया तो छात्रावास के छात्र उसके साथ मारपीट करते हुए उसे खींचकर छात्रावास की ओर ले जाने लगे।
बेटे को बचाने के लिए फायरिंग का दावा
बेटा को बचाने के लिए अनिल कुमार ने लाइसेंसी हथियार से फायर किया। इस दौरान स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच पथराव शुरू हो गया। अनिल कुमार का आरोप है कि उनके पुत्र का मोबाइल, एक हजार रुपये और गले की चेन भी छीना गया है। मामले में अनिल कुमार ने सुलतानगंज थाना में कांड संख्या 338/22 दर्ज कराया है।
अब तक तीन लोग गिरफ्तार
वहीं दूसरे पक्ष से नालंदा के महलपथ निवासी मुकेश पासवान के पुत्र सन्नी कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 339/22 दर्ज किया गया। दोनों ओर से हत्या का प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराएं पुलिस ने लगायी हैं। घटना के बाद थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व दारोगा स्वाति कुमारी ने एक पक्ष के आरोपित अनिल कुमार तथा दूसरे पक्ष के दो छात्र सन्नी कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में गिरफ्तार अनिल कुमार के शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।
घटना के विरोध में आज छात्र करेंगे आंदोलन
अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र नेता अमर आजाद ने कहा कि थाना के समीप छात्रावास में रहने वाले छात्र असुरक्षित हैं। छात्रों पर झूठा मुकदमा किया गया है। मंगलवार को सूबे के सभी जिलों में दलितों को न्याय दिलाने व दलितों पर झूठा मुकदमा करने के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।