Patna Airport Fire News: पटना हवाई अड्डे पर लगी आग, फायर रेस्क्यू वाहन ने पाया काबू; कोई हताहत नहीं
पटना हवाई अड्डे पर पुराने स्टेट हैंगर एरिया में गैस कटिंग के दौरान चिंगारी से आग लग गई। ठेकेदार के कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों की मदद से तुरंत आग पर काबू पाया। हवाई अड्डे के फायर रेस्क्यू वाहन ने भी तत्काल कार्रवाई की। हवाई अड्डा प्रबंधन ने बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान परिचालन सामान्य रहा।
जागरण संवाददाता, पटना। पटना हवाई अड्डे पर गुरुवार को आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना पुराने SHA (स्टेट हैंगर एरिया) में एयरलाइन टिकटिंग काउंटर के निकट स्टील कटिंग कार्य के दौरान हुई। गैस कटिंग से निकली चिंगारियों के कारण आग लगी, जिसे अधिकारियों ने दुर्घटनावश हुई घटना करार दिया है। यह घटना दोपहर के समय हुई, लेकिन त्वरित कार्रवाई के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
आग की सूचना मिलते ही ठेकेदार के कर्मचारी ने मौके पर उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया। साथ ही, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों और ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर ने तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचित किया।
हवाई अड्डे का फायर रेस्क्यू वाहन (AFRV) तत्काल मौके पर पहुंचा और कुछ ही मिनटों में स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। इस त्वरित और समन्वित प्रयास से आग को फैलने से रोका गया।
हवाई अड्डा प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि इस घटना से न तो कोई संपत्ति को क्षति पहुंची और न ही हवाई अड्डे के परिचालन में कोई व्यवधान आया। विमान संचालन और यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह सामान्य रही। अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और हवाई अड्डा प्राधिकरण ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। यह घटना मामूली थी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।