Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेगूसराय में कोयला लदी मालगाड़ी के तीन डब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 05:23 PM (IST)

    गढ़हरा रेलवे यार्ड सैंट्रिंग लाइन पर खड़ी कोयला से लदी मालगाड़ी के तीन डब्बों में आज अचानक आग लग गई। इस सूचना से हड़कंप मच गई। स्‍थानीय लोगों के शोर मचाने पर ड्राईवर और गार्ड ने तत्‍परता दिखाई। आग पर तुरंत काबू किया गया ।

    Hero Image
    मालगाड़ी में लदी आग को तत्‍परता से दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया। जागरण फोटो ।

    बेगूसराय, जागरण संवाददाता।  गढ़हरा रेलवे यार्ड सैंट्रिंग लाइन पर खड़ी कोयला से लदी मालगाड़ी के तीन डब्बों में बुधवार ( 24 फरवरी) को  अचानक आग लग गई। इससे सूचना से हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबी कोयला रैक गाड़ी में तीन डब्बे से धुंआ निकलते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मालगाड़ी के गार्ड एवं ड्राइवर ने तत्परता दिखाई और ट्रेन को गढ़हरा यार्ड के सैंट्रिंग लाइन पर खड़ी कर बरौनी रेल पदाधिकारी को सूचित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी मालगाड़ी

    मिली जानकारी के अनुसार, लोगों का शोर सुनकर गार्ड और ड्राइवर ने कोयले के डब्बे से धुंआ निकलते देख गढ़हरा यार्ड में ट्रेन रोकी। यह मालगाड़ी मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। वहीं उक्त घटना की सूचना मिलते ही सीएनआइ डीएन तिवारी ने फायर बिग्रेड तेघड़ा एवं बरौनी को सूचना दी। अविलंब अग्निश्मन के कर्मी चार दमकल गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं आग पर काबू पाया। इस दौरान किसे के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। मौके पर टेक्निशियन प्रवीण कुमार, सीवाइएम मनोज कुमार, मुरारी कुमार, आरपीएफ गढ़हरा पोस्ट इंस्पेक्टर रविंद्र यादव आदि अपने-अपने स्तर से राहत कार्य में जुटे हुए थे।