बिहार में कई जगह अगलगी, कई मवेशियों और बच्चों की झुलसकर मौत
बिहार के कई जगह अलग-अलग हुई अगलगी की घटनाओं में कई बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। कई मवेशी भी जलकर मर गए। कई घर और दुकानें भी जलकर राख हो गईं।
पटना [टीम जागरण] । बिहार में अलग-अलग जगहों पर भीषण अगलगी में कई मासूमों और कई मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। पहली घटना सिकटा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के कदमवा गांव की है जहां सोमवार की देर रात अचानक लगी। आग से तीन मासूमों की झुलसने से मौत हो गयी।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से पूरा माहौल शोकाकुल है। दीपक से घर मे आग लगने की बात बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे स्थानीय बीडीओ अनवार अहमद ने लोगों को ढांढस बंधाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख गुड्डू के घर में जलता हुआ दीपक रखा गया था। घर के सभी लोग सो गए, इसी बीच दीपक पलट गया, जिससे आग लग गयी। आग लगने से उसके दो पुत्र इरशाद (3), दिलशाद (5 माह ) और पुत्री अफ़साना खातून (5) की मौके पर मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अनवार अहमद, गोपालपुर थाना के एएसआई श्रीपति मिश्र घटनास्थल पहुचे और शवो को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। वही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की गयी है।
यह भी पढ़ें: गांधी सेतु पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़ती हुई हाइवा जा गिरी गंगा में
वहीं मोतिहारी जिले के विभिन्न जगहों पर रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक हुई अगलगी में 329 घर जल गए। इस दौरान करीब साठ लाख की संपत्ति नष्ट हो गई। घटना में एक मैट्रिक का परीक्षार्थी सहित दो लोग झुलस कर घायल हो गए। सबसे बड़ी घटना केसरिया में हुई। यहां 300 घर जल गए। जबकि संग्रामपुर में छह, हरसिद्धि में पांच, चकिया में सात, सुगौली में दस व मेहसी में एक घर जला है। आग बुझाने के दौरान सुगौली में मैट्रिक का परीक्षार्थी व मेहसी में एक बच्चा झुलस गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।