Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में कई जगह अगलगी, कई मवेशियों और बच्चों की झुलसकर मौत

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 11:46 PM (IST)

    बिहार के कई जगह अलग-अलग हुई अगलगी की घटनाओं में कई बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। कई मवेशी भी जलकर मर गए। कई घर और दुकानें भी जलकर राख हो गईं।

    बिहार में कई जगह अगलगी, कई मवेशियों और बच्चों की झुलसकर मौत

     पटना [टीम जागरण] । बिहार में अलग-अलग जगहों पर भीषण अगलगी में कई मासूमों और कई मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। पहली घटना सिकटा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र  के कदमवा गांव की है जहां सोमवार की देर रात अचानक लगी। आग से तीन मासूमों  की  झुलसने से मौत हो गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से पूरा माहौल शोकाकुल है। दीपक से घर मे आग लगने की बात बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे स्थानीय बीडीओ अनवार अहमद ने लोगों को ढांढस बंधाया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख गुड्डू के घर में जलता हुआ दीपक रखा गया था। घर के सभी लोग सो गए, इसी बीच दीपक पलट गया, जिससे आग लग गयी। आग लगने से उसके दो पुत्र इरशाद (3), दिलशाद (5 माह )  और पुत्री अफ़साना खातून (5) की मौके पर मौत हो गयी।

    घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अनवार अहमद, गोपालपुर थाना के एएसआई श्रीपति मिश्र घटनास्थल पहुचे और शवो को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।  वही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की गयी है।

    यह भी पढ़ें:  गांधी सेतु पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़ती हुई हाइवा जा गिरी गंगा में       

    वहीं मोतिहारी जिले के विभिन्न जगहों पर रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक हुई अगलगी में 329 घर जल गए। इस दौरान करीब साठ लाख की संपत्ति नष्ट हो गई। घटना में एक मैट्रिक का परीक्षार्थी सहित दो लोग झुलस कर घायल हो गए। सबसे बड़ी घटना केसरिया में हुई। यहां 300 घर जल गए। जबकि संग्रामपुर में छह, हरसिद्धि में पांच, चकिया में सात, सुगौली में दस व मेहसी में एक घर जला है। आग बुझाने के दौरान सुगौली में मैट्रिक का परीक्षार्थी व मेहसी में एक बच्चा झुलस गया।

    केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर चट्टी में सोमवार को अचानक आग लगने से तीन सौ घर जल गए। देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट आ गया। घटना में कपड़ा, अनाज, आभूषण सहित पचास लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
    घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जीतेंद्र देव दीपक, सीओ नरेन्द्र कुमार दल-बल के साथ पहुंच वहां पहुंच गए। वहीं हरसिद्धि में अगलगी में पांच घर जलकर राख हो गए।
    बैरियाडीह पंचायत के फुलवरिया टोला गांव में रविवार की रात अचानक आग लग जाने से गफूर मियां, ऐनुल मियां, चांद मियां, ईसू मियां एवं इसराइल मियां के घर जल गए। संग्रामपुर थाना क्षेत्र की दक्षिणी मधुबनी पंचायत के घुसियार हरिजन टोला में छह घर जल गए।
    वहीं कल देर रात राजगीर कुंड के पास लगी आग में सैकड़ों दुकानें जल कर राख हो गईं। आग आज अहले सुबह लगभग 2:20 बजे लगी, जिसमें लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई ।                        
    मौके पर दो दमकल की टीमें पहुँचकर  आग पर काबू पा सकीं।  डीएसपी संजय कुमार व पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर दुकानदारों को ढ़ांढस बंधाया। दुकानदारों का रो - रो कर बुरा हो गया है। दुकानदार बेहद गरीब हैं। घटना में लगभग 60 दुकानें जलने का अनुमान है।