Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के सिद्धांत अपार्टमेंट में लगी आग, तीन फ्लैट चपेट में आए; सीढ़ियों पर भागते दिखे लोग

    पटना के सिद्धांत अपार्टमेंट में आग लग गई। घटना सोमवार की दोपहर हुई। फ्लैट में घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग घर के बाहर आ गए। स्थानीय थाने के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

    By Ahmad Raza Hashmi Edited By: Akshay Pandey Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    आग लगने के बाद फ्लैट से उठता धुआं। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बहादुरपुर थाना अंतर्गत बहादुरपुर क्षेत्र के सिद्धनाथ अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल स्थित एक फ्लैट में सोमवार की दोपहर आग लग गई। कुछ ही देर में बगल के तीन फ्लैट आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट में लगी आग और धुआं देख आसपास के फ्लैट के लोगों ने सीढ़ियों से बाहर निकलकर जान बचाई। इसी बीच सूचना पाकर कंकड़बाग और पटना सिटी फायर स्टेशन से पहुंची दमकलों की मदद से आग बुझाई गई। फायर कर्मियों ने आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई।

    घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल वाले फ्लैट में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से आग लगी है। पहुंची पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। इस घटना में किसी को काई नुकसान नहीं पहुंचा है केवल सामान जला है। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।