पटना के सिद्धांत अपार्टमेंट में लगी आग, तीन फ्लैट चपेट में आए; सीढ़ियों पर भागते दिखे लोग
पटना के सिद्धांत अपार्टमेंट में आग लग गई। घटना सोमवार की दोपहर हुई। फ्लैट में घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग घर के बाहर आ गए। स्थानीय थाने के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बहादुरपुर थाना अंतर्गत बहादुरपुर क्षेत्र के सिद्धनाथ अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल स्थित एक फ्लैट में सोमवार की दोपहर आग लग गई। कुछ ही देर में बगल के तीन फ्लैट आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
फ्लैट में लगी आग और धुआं देख आसपास के फ्लैट के लोगों ने सीढ़ियों से बाहर निकलकर जान बचाई। इसी बीच सूचना पाकर कंकड़बाग और पटना सिटी फायर स्टेशन से पहुंची दमकलों की मदद से आग बुझाई गई। फायर कर्मियों ने आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल वाले फ्लैट में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से आग लगी है। पहुंची पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। इस घटना में किसी को काई नुकसान नहीं पहुंचा है केवल सामान जला है। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।