पटना में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची रही अफरातफरी; 50 लाख का नुकसान
फतुहा थाना क्षेत्र के दोस्तमोहम्मदपुर गांव में एक फोम फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा सामान और मशीनें जलकर नष्ट हो गईं। ग्रामीणों में गैस सिलेंडर होने की अफवाह से दहशत फैल गई जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

संवाद सूत्र, फतुहा। थाना क्षेत्र के दोस्तमोहम्मदपुर गांव के समीप एक फोम फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में फैक्ट्री में रखे सामान और मशीनें जलकर नष्ट हो गईं।
फैक्ट्री से धुआं निकलना शुरू हुआ, गांव में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि फैक्ट्री में गैस सिलेंडर हैं, जिससे आग की लपटें सिलेंडर तक पहुंचने पर आसपास के लोगों को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस भय से ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए। आग लगने की घटना को देखने के लिए फैक्ट्री के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही, लेकिन किसी ने भी फैक्ट्री के करीब जाने की हिम्मत नहीं की।
गैस सिलेंडर होने की सूचना महज अफवाह
सभी लोग आग को मूक दर्शक की तरह सड़क किनारे या दूर से देखते रहे। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में गैस सिलेंडर होने की सूचना महज अफवाह थी और आग लगने से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
लगभग 50 लाख का नुकसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।